PF खाते में 8.15% ब्याज चाहिए तो 31 अगस्त से पहले कर लें ये काम नहीं तो पड़ेगा पछताना, पैसा तो भूल ही जाओ!
PF Interest rate: EPFO के एक अपडेट के मुताबिक, अगस्त के अंत तक ब्याज की रकम अकाउंट में क्रेडिट होना शुरू हो जाएगी. अगर आपके अकाउंट में भी ब्याज जमा होना है तो चेक कर लें कि अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं.
नौकरीपेशा के लिए ब्याज का पैसा काफी मायने रखता है.
नौकरीपेशा के लिए ब्याज का पैसा काफी मायने रखता है.
PF Interest rate: प्रोविडेंट फंड अकाउंटहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है. अगस्त के अंत तक PF अकाउंट में ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो जाएगा. वित्तीय वर्ष के लिए EPFO 8.15 फीसदी ब्याज क्रेडिट कर रहा है. लेकिन, क्या आपके अकाउंट में सबकुछ ठीक है? क्या आपके अकाउंट में ब्याज की रकम तुरन्त जमा हो जाएगी? ये सवाल अगर मन में आ गया है तो समझ लीजिए 31 अगस्त कितनी महत्वपूर्ण तारीख है. नौकरीपेशा के लिए ब्याज का पैसा काफी मायने रखता है. इसलिए अगर PF खाते में डीटेल्स मैच नहीं करती हैं तो आने वाली ब्याज की रकम से आप महरूम रह सकते हैं.
Aadhaar को अपडेट करना है जरूरी
EPFO के एक अपडेट के मुताबिक, अगस्त के अंत तक ब्याज की रकम अकाउंट में क्रेडिट होना शुरू हो जाएगी. अगर आपके अकाउंट में भी ब्याज जमा होना है तो चेक कर लें कि अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं. अगर UAN अकाउंट की सीडिंग आधार के साथ नहीं होगी तो PF खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं होगा. बता दें, सरकार ने EPF अकाउंट में आधार वेरिफिकेशन और सीडिंग को अनिवार्य बनाया है. हर साल ब्याज की रकम क्रेडिट होने से पहले आधार से अकाउंट लिंक है या नहीं ये देख लेना चाहिए. अगर किसी तरह के बदलाव आपके रिकॉर्ड्स में हुए हैं तो उसे EPF अकाउंट में भी अपडेट करना जरूरी है.
बदलाव होने पर अपडेट कराएं अकाउंट डीटेल्स
EPFO 22 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को मेनटेन करता है. इनमें 6 करोड़ से ज्यादा अकाउंट सिर्फ EPF के हैं. EPFO सब्सक्राइबर्स को PF में जमा रकम पर ब्याज के लिए अपने UAN नंबर को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है. हालांकि, जिनके अकाउंट पहले से लिंक उन पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन, जिनके नए अकाउंट खुले हैं या फिर अकाउंट डीटेल्स में कोई बदलाव हुआ है तो आधार अपडेट करना जरूरी है.
कैसे लिंक कराएं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPF सब्सक्राइबर्स कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) की मदद से अपने आधार को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ सकते हैं. EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन या सीधे कार्यालय में जाकर आधार को UAN से लिंक करा सकते हैं. अपने एम्प्लॉयर से भी इस संबंध में मदद ली जा सकती है.
EPFO पोर्टल से कर सकते हैं लिंक
सब्सक्राइबर्स EPFO के ई-सेवा पोर्टल तक पहुंचने के लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाएं.
UAN लॉगिन कर अकाउंट में जाएं
'मैनेज' मेन्यू के तहत KYC पर क्लिक करें.
Aadhaar का चयन करें और अपनी आधार डीटेल्स दर्ज करें.
Save पर क्लिक करें.
आधार UIDAI डेटा के इस्तेमाल से मान्य किया जाएगा.
KYC पूरा होने पर आधार को EPF खाते से जोड़ा दिया जाएगा.
कैसे चेक करें कि UAN आधार से लिंक है या नहीं?
- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर सदस्य सेवा पोर्टल पर जाएं.
- लॉगिन करने के लिए UAN और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉग इन करने के बाद 'मैनेज' टैब पर जाएं और 'KYC' पर क्लिक करें. अगर आपका आधार नंबर दिख रहा है और वेरिफाइड है तो UAN आधार से लिंक है.
- अगर आपका आधार नंबर वेरिफाइड डॉक्यूमेंट टैब में नहीं है तो UAN को आधार से लिंक कराना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:50 PM IST