Personal Loan Without Credit: आपका CIBIL Score ज़ीरो है? फिर भी मिल जायेगा लोन, बस माननी होंगी ये शर्तें
Personal Loan Without Credit Score: आपका क्रेडिट स्कोर इसी बात की तसदीक करता है कि आपकी लोन चुकाने की क्षमता क्या है, हिस्ट्री क्या है. लेकिन क्या क्रेडिट स्कोर है ही नहीं, ज़ीरो है, तो क्या लोन नहीं मिलेगा? आइए समझते हैं.
Credit Score लोन लेने के लिए बहुत जरूरी हो जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Credit Score लोन लेने के लिए बहुत जरूरी हो जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Personal Loan Without Credit Score: पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. लेकिन जरूरी है नहीं कि पैसे मिल जाना भी उतना आसान हो. ऐसे में लोन के लिए अप्लाई करने का रास्ता बचता है. लेकिन अगर आप कुछ शर्तें पूरी नहीं करते हैं तो आपको लोन मिलना भी मुश्किल हो सकता है. कहीं भी लोन पाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. आपको लोन बैंक इसी विश्वास पर देता है कि आप लोन चुका देंगे. आपका क्रेडिट स्कोर इसी बात की तसदीक करता है कि आपकी लोन चुकाने की क्षमता क्या है, हिस्ट्री क्या है. लेकिन क्या क्रेडिट स्कोर है ही नहीं, ज़ीरो है, तो क्या लोन नहीं मिलेगा? आइए समझते हैं.
क्रेडिट स्कोर ज़ीरो हो तो लोन मिलेगा?
खराब क्रेडिट स्कोर या ज़ीरो क्रेडिट स्कोर पर लोन पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं. आपको ज़ीरो क्रेडिट स्कोर पर भी लोन मिल सकता है, बस आपको इसका कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. जैसे कि आपके लोन पर आपको ज्यादा ब्याज दर दी जा सकती है. या जितना लोन चाहिए, बैंक उससे कम के अमाउंट पर ही लोन देने को राजी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Loan के मामले में आपने कई बार सुने होंगे Waive Off और Write-Off जैसे शब्द, क्या आपको पता है इनका मतलब?
लेकिन पहली बार लोन लेने वालों का क्या?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
लेकिन वाजिब सा सवाल ये है कि जिसने कभी लोन लिया ही नहीं है, या फिर क्रेडिट कार्ड ही यूज़ नहीं किया है तो फिर उसके क्रेडिट स्कोर का क्या? उसने तो अपना क्रेडिट ही बिल्ड नहीं किया है, फिर किस आधार पर उसे लोन मिलेगा? लोन उसे भी मिलेगा बस उसे कुछ शर्तों पर खरा उतरना होगा.
ये भी पढ़ें: Digital Loan: 7 मिनट में मिल जाएगा लोन! बैंकों ने कर ली तैयारी, UPI पेमेंट की तरह फास्ट होगा लोन पाना
ज़ीरो क्रेडिट पर लोन पाने के लिए क्या जरूरी है?
- बिना क्रेडिट स्कोर पर लोन मांग रहे हैं, तो अगर आप सैलरीड इंप्लॉई हैं तो आपकी महीने में मंथली इनकम 13,000 रुपये से ऊपर होनी चाहिए.
- अगर अपना बिजनेस करते हैं तो कम से 15,000 रुपये महीना कमा लेते हों.
- आपकी आय हर महीने एक बैंक अकाउंट में क्रेडिट होती हो,
- आपकी उम्र 21 साल से 57 साल के बीच में है.
- अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं, तो आपको लोन मिल जाएगा, भले ही आपका क्रेडिट स्कोर ज़ीरो है, भले ही आपने कभी अपना क्रेडिट स्कोर बिल्ड नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:09 PM IST