Rule of 72, 114, 144: हर महीने सैलरी आती है लेकिन खर्च हो जाती है. खर्च के इस चक्र ने फाइनेंशियल हालात बिगाड़ दिए हैं? लेकिन, कमाई और खर्च के बीच में जोड़ दीजिए ‘बचत करो’. मतलब ये कि सैलरी से कमाई-बचत-खर्च का चक्र चलाना चाहिए. ऐसा करने से छोटी रकम से की गई सेविंग्स (Savings) भी बड़ी ख्वाहिशों का खर्च उठा लेंगी. बचत का ये सिलसिला आपके लिए बड़ी वेल्थ (How to make money) तैयार कर सकता है. कैसे? आइए समझाते हैं बचत और निवेश के वो 3 फॉर्मूले जो करेंगे पैसे से पैसा बनाने में मदद...

पैसा बनाने के लिए पहला रूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूल ऑफ 72 (Rule of 72) इन्वेस्टमेंट- हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि उसका पैसा डबल कब होगा. ऐसे में यही नियम है जो बताएगा कि आपकी कितनी कमाई होगी. मान लीजिए आपके पास सिर्फ 20,000 रुपए हैं. इस पैसे को इन्वेस्ट करें और जो रिटर्न से कमाई हो उसे खर्च करें. लेकिन रकम डबल (How to double investment) कब होगी? इसके लिए है रूल ऑफ 72. निवेश की स्कीम जितना भी ब्याज दे उसे 72 से करें डिवाइड और जवाब होगा आपके सामने.

समझिए कैसे आपका पैसा होगा डबल?

उदाहरण के तौर पर 72 को 8 से किया डिवाइड तो जवाब आया 9 साल. मतलब अगर आपके निवेश पर 8 फीसदी का ब्याज मिलता है तो 9 साल में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी. नीचे दिए टेबल को देखकर पभी आप समझ सकते हैं कि कैसे ब्याज देखकर आप ये तय कर सकेंगे कि कितने साल में पैसा दोगुना होगा.

ब्याज दर रूल ऑफ 72 कितने साल में पैसा होगा डबल
1 72/1 72
2 72/2 36
3 72/3 24
4 72/4 18
5 72/5 14.4
6 72/6 12
7 72/7 10.2
8 72/8 9
9 72/9 8
10 72/10 7.2
11 72/11 6.5
12 72/12 6

रूल ऑफ 114

पैसे को तिगुना करना हो तो आपकी मदद करेगा रूल ऑफ 114. फॉर्मूला रूल ऑफ 72 का ही है लेकिन नंबर बदल जाएंगे और आप ब्याज के आधार पर कैलकुलेट कर पाएंगे कि पैसे कब ट्रिपल होगें. मान लीजिए आप 8 फीसदी की दर से इन्वेस्ट कर रहें हैं, तो ऐसे में 114 को 8 से करें डिवाइड तो जवाब आएगा 14.2, मतलब 14 साल दो महीने में आपके पैसे तिगुने हो जाएंगे.

रूल ऑफ 144

एक कदम और आगे बढ़ाएं- रूल ऑफ 144. इससे पता चलेगा कि आपका पैसा चार गुना कितने साल में हो जाएगा. अगर आप 12 फीसदी के ब्याज पर 10,000 रुपए का निवेश करते हैं तो इसे 40,000 रुपए बनने में 12 साल लगेंगे. इसमें भी आपको 144 को ब्याज दर से भाग करना होगा और आपको पता चल जाएगा कि कितने साल में आपके पैसे चार गुना रिटर्न देंगे.

नोट: ध्यान रहे किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना न भूलें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें