PAN Update: अगर हाल ही में आपकी शादी हुई है और आपने अपना सरनेम (Surname) बदलने की योजना बनाई है तो अपने पैन कार्ड (PAN Card) में जरूर बदलाव करवा लें. पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है, जिसकी जरूरत आपको कई कामों के लिए पड़ सकती है. यह काफी अहम दस्तावेज है और इसके बिना आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर सकते. PAN कार्ड के बिना मौजूदा समय में आप कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते. अगर पैन कार्ड में कोई भी गड़बड़ी निकलती है तो आपके कई काम रुक सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप पैन कार्ड में अपना नाम कैसे बदल सकते हैं...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Mutual fund: एक साल में 100% रिटर्न वाली स्‍कीम्‍स, महज 100 रु से शुरू कर सकते हैं SIP 

हार्ड कॉपी करनी होगी जमा

पेमेंट हो जाने के बाद आपको PAN एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके फिल करना होगा. अब प्रिंटआउट के जरिए एक हार्ड कॉपी निकाल लें और फॉर्म पर अपनी 2 पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दें. इस फॉर्म पर अपना साइन जरूर कर लें. 

यहां इस बात का ध्यान जरूर रखें कि फॉर्म के साथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी सेल्फ अटेस्ट करके देने होंगे. इसके अलावा अगर आपने NSDL के लिए अप्लाई किया है तो इस ऐप्लीकेशन को पोस्ट के लिए NSDL को भी भेजना होगा.