मिनटों में बनवाएं नया PAN कार्ड, ऑनलाइन अप्लाई करते समय इन स्टेप्स को करें फॉलो
इंस्टेंट अलॉटमेंट सर्विस के आधार पर इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने E-PAN तुरंत जारी करना शुरू कर दिया है.
E-PAN सर्विस उन लोगों के लिए है जिन्होंने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है या फिर उनका कार्ड खो गया है.
E-PAN सर्विस उन लोगों के लिए है जिन्होंने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है या फिर उनका कार्ड खो गया है.
परामानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड (PAN Card) आज एक जरूरत बन गया है. बैंक में खाता खुलवाना हो, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो, या फिर पैसों के लेनदेन से जुड़े कई और काम, इनमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. पैन कार्ड के बिना कई काम रुक जाते हैं. इसलिए पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है.
आजकल तो पैन कार्ड को बनवाने बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी दफ्तर के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं है. घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई (Online PAN Card Apply) करके आसानी से और बहुत जल्दी ही पैन कार्ड बनवाया जा सकता है.
बता दें कि वित्त मंत्री ने पैन कार्ड के लिए इंस्टेंट अलॉटमेंट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया था. इस सर्विस के आधार पर इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने E-PAN तुरंत जारी करना शुरू कर दिया है. इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोई भी E-Pan ले सकता है. इसमें आपको सिर्फ दो नंबर भरने होते हैं और E-PAN कुछ ही मिनटों में जारी हो जाता है.
TRENDING NOW
E-PAN सर्विस उन लोगों के लिए है जिन्होंने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है या फिर उनका कार्ड खो गया है.
E-PAN के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है. एक तो अपना आधार नंबर (Aadhaar card number) और दूसरा आपका वह मोबाइल फोन नंबर जो आधार नंबर के साथ लिंक है. इन दोनों चीजों से आप मिनटों में ई-पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं.
अब वहां आपको एक लिंक Instant PAN through Aadhaar New दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे
पहला ऑप्शन Get New PAN और दूसरा चेक स्टेटस/डाउनलोड PAN. यहां आपको अपनी Aadhaar संख्या देनी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जैसे ही आप आधार नंबर अपलोड करेंगे, इसके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
इस OTP नंबर से Aadhaar की जानकारियों का वैरिफिकेशन करना होगा. वैरिफिकेशन के फौरन बाद E-PAN जारी हो जाएगा. आप अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं. यह ई-पैन आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर भी भेज दिया जाएगा.
08:54 PM IST