आधार अनिवार्य! PPF, SCSS जैसी स्कीम में निवेश करते हैं तो तुरंत करा लें ये काम, वर्ना फ्रीज़ हो जाएगा अकाउंट
PAN-Aadhaar Card Mandatory: आपको 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने के लिए आधार देना जरूरी होगा. इसके पहले आप बिना आधार डीटेल दिए भी इनमें निवेश कर सकते थे.
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए Aadhaar अनिवार्य. (Image: PTI)
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए Aadhaar अनिवार्य. (Image: PTI)
PAN-Aadhaar Card Mandatory: अगर आप छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर रखा है या करने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. सरकार ने इसे लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. अब पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसी योजनाओं में निवेश करने के लिए आपको आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 को एक नॉटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि आपको 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने के लिए आधार देना जरूरी होगा. इसके पहले आप बिना आधार डीटेल दिए भी इनमें निवेश कर सकते थे.
स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर क्या बदला है नियम?
नए नॉटिफिकेशन के मुताबिक, स्मॉल सेविंग स्कीम के सब्सक्राइबर्स को अपना आधार पोस्ट ऑफिस या बैंक, जहां भी उन्होंने निवेश के लिए अकाउंट खुलवा रखा है, वहां आपको अपना आधार सबमिट करना होगा. अगर आपने अपना अकाउंट खुलवाते वक्त आधार नहीं दिया था, तो आपको 30 सितंबर, 2023 तक का टाइम दिया गया है, उसके पहले आपको अपना आधार सबमिट करा लेना है. इसके अलावा, कोई नया निवेशक भी जो ये अकाउंट खुलवाता है, उसे अपना आधार देना होगा. अगर उसके पास आधार नहीं है तो उसे आधार के लिए अप्लाई करके आधार ऐप्लीकेशन की एनरोलमेंट आईडी देनी होगी. ये जरूरी है कि अकाउंट खुलवाने के अगले छह महीनों के भीतर आप अपना आधार बैंक/पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें.
ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए RD में लगाएं 1 लाख रुपए, मैच्योरिटी पर होगी तगड़ी कमाई, पहले से ज्यादा मिलेगा ब्याज
आधार नहीं जमा कराया तो क्या होगा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप इस अवधि में आधार जमा करने या आधार की एनरोलमेंट आईडी जमा करने में असफल रहते हैं तो आपका अकाउंट छह महीने के बाद फ्रीज़ हो जाएगा. अगर आपने पहले से ही इन योजनाओं में निवेश कर रखा है, लेकिन आपके अकाउंट में आधार की डीटेल लिंक नहीं है तो फटाफट कर लीजिए क्योंकि 1 अक्टूबर, 2023 तक ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट भी फ्रीज़ हो जाएगा.
बच्चों तक के लिए बदला नियम (Aadhaar card for kids)
इस नियम को बच्चों तक पर लागू किया गया है. यानि कि अगर इन योजनाओं में किसी बच्चे या नाबालिग के नाम पर अकाउंट खुलवाया जा रहा है, तो उस अकाउंटहोल्डर यानी बच्चे का भी आधार जमा करना अनिवार्य रहेगा. इस नॉटिफिकेशन में कहा गया है कि "...इन योजनाओं का लाभ लेने की इच्छा से निवेश करने वाले बच्चे को भी अपने आधार का प्रूफ देना होगा या आधार ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा." अगर किसी बच्चे के पास आधार नहीं है तो उसके माता-पिता या गार्जियन की सहमति के साथ आधार एनरोल करना होगा, फिर स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर इसपर एनरोलमेंट आईडी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: फरवरी में 226 करोड़ Aadhaar आधारित ट्रांजैक्शन किए गए, 1 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़े
कौन से डॉक्यूमेंट्स जमा करने जरूरी?
स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट्स देना जरूरी है-
1. आधार या आधार नहीं होने की स्थिति में आधार एनरोलमेंट आईडी. (अनिवार्य)
2. आधार के साथ नीचे बताए गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक-
- फोटो के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मनरेगा कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
06:25 PM IST