कहीं ऐसा तो नहीं कि Ola की सवारी के लिए आप और आपके दोस्‍त अलग-अलग कैब से आते हों और एक को ज्‍यादा किराया देना पड़ता हो और दूसरे को कम. भले ही दोनों की दूरी समान ही क्‍यों न हो. अब आते हैं मुद्दे पर. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसे हम खरीदना चाहते हैं और उसके लिए पेमेंट भी करते हैं. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हम लेना तो नहीं चाहते लेकिन उसके लिए अनजाने में पेमेंट कर रहे होते हैं . Ola के मामले में भी कुछ ऐसा ही होता है. आइए आपको विस्‍तार से बताते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या आपने ओला बुक करवाने से पहले से उसकी सेटिंग देखी है?

हममें से कोई भी Ola बुक करवाते समय बारीकी से हर चाज पर गौर नहीं करता. बस कैब ली और पहुंच गए अपने डेस्टिनेशन पर, पैसे दिए और काम खत्‍म. क्‍या आप जानते हैं कि जब आप Ola से ट्रैवल करते हैं तो आपका इंश्‍योरेंस होता है. और इसके लिए बाकायदा आपसे चार्ज लिया जाता है? शायद आपको इस बात की जानकारी न हो लेकिन बाइ डिफॉल्‍ट कुछ ऑप्‍शंस आपके ओला ऐप में ऑन होते हैं. ऐसे ही कुछ ऑप्‍शंस में से एक है पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर.

कितना लगता है इंश्‍योरेंस चार्ज और किस कंपनी से है Ola की साझेदारी

ओला से ट्रैपल करने के दौरान आपका पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर होता है और इसके लिए कंपनी ने एको जनरल इंश्‍योरेंस से साझेदारी की हुई है. इंश्‍योर्ड व्‍यक्ति के साथ-साथ उसके साथ चलने वाले सह-यात्रियों का भी इंश्‍योरेंस होता है. इसके तहत अधिकतम 7.5 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर मिलता है.

फ्लाइट छूटने पर Ola देगी 7,500 रुपये का हर्जाना

Ola ऐप के जरिए जब आप एयरपोर्ट के लिए कैब बुक करते हैं  और समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो आपको हर्जाना मिलता है. आपको फ्लाइट टिकट रीम्‍बर्समेंट के तौर पर 7,500 रुपये तक मिल सकते हैं. इसमें कई और बेनिफिट्स आपको मिलते हैं. इसके लिए आपको पॉलिसी डॉक्‍यूमेंट बारीकी से पढ़ना होगा. गौर करने वाली बात है कि सिटी राइड, रेंटल और आउटस्‍टेशन राइड्स के लिए प्रीमियम और बेनिफिट्स भी अलग-अलग हैं.

कैसे करें इसे ऑफ?

अगर आप इन अनचाहे चार्जेज से बचना चाहते हैं तो आपको Ola ऐप के अपने प्रोफाइल सेक्‍शन में जाना होगा और राइड सेटिंग्‍स सेलेक्‍ट करना होगा. यहां जाकर आप इंश्‍योरेंस के इस फीचर्स को डिससेलेक्‍ट कर सकते हैं. इससे राइड्स पर आपके पैसे भी बचेंगे. हालांकि, अगर आपको लगता है कि ये फीचर्स आपके काम के हैं तो फिर इसे बने रहने दीजिए.