नए साल में सैर-सपाटे का है प्लान, पर बजट है टाइट तो अपनाएं ये टिप्स
क्रिसमस और नया साल आने वाला है और नए साल पर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन बजट टाइट है, तो बेफिक्र हो जाइए. आज मनी गुरु में हम आपको बताएंगे कैसे आप कम बजट में मनचाही जगह पर छुट्टी मना सकते हैं.
क्रिसमस और नया साल आने वाला है और नए साल पर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन बजट टाइट है, तो बेफिक्र हो जाइए. आज मनी गुरु में हम आपको बताएंगे कैसे आप कम बजट में मनचाही जगह पर छुट्टी मना सकते हैं. ICICI बैंक में अनसिक्योर्ड असेट्स में हेड सुदीप्ता रॉय के मुताबिक वैकेशन के लिए सबसे जरूरी है फंड का इंतजाम करना. कई बार फंड की कमी के चलते प्लान कैंसिल हो जाते हैं. ऐसे में वैकेशन की एडवांस प्लानिंग बेहतर होती है.
प्लानिंग का हिस्सा
वैकेशन के लिए टिकट पहले ही बुक कर लें
क्रेडिट कार्ड/एयर लाइन डील्स का उठा सकते हैं फायदा
क्रेडिट कार्ड, एयरलाइन देती हैं प्रमोशनल ऑफर्स
एडवांस बुकिंग से आप बचा पाएंगे पैसे
वैकेशन के लिए फंड
वैकेशन के लिए फंड ले सकते हैं कई जगहों से
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आ सकते हैं काम
क्रेडिट कार्ड पर चुन सकते हैं EMI का विकल्प
ट्रिप के लिए हॉलिडे और पर्सनल लोन ले सकते हैं
क्रेडिट कार्ड का क्यों करें इस्तेमाल?
हॉलिडे पर क्रेडिट कार्ड का आएगा काम
क्रेडिट कार्ड न सिर्फ पैसों की कमी दूर करेगा
क्रेडिट कार्ड पर आपको मिलते हैं रिवॉर्ड प्वाइंट
रिवॉर्ड प्वाइंट का बाद में उठा सकते हैं फायदा
फॉरेन ट्रिप की प्लानिंग
फॉरेन ट्रिप पर कई बातों का रखें ध्यान
बैंक से मल्टीकरंसी ट्रैवल कार्ड ले लें
मल्टीकरंसी कार्ड से खर्च की दिक्कत होगी कम
एक से ज्यादा देश की सैर तो ये कार्ड आएगा काम
फॉरेन ट्रिप के खर्च के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं
फॉरेन ट्रिप पर कैश रखें
जब भी कहीं घूमने जाएं थोड़ा कैश हमेशा साथ रखें
फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं तो वहां की करंसी कैश में रखें
कैश टैक्सी बुकिंग समेत अन्य छोटी-बड़ी चीजों के लिए
कैश उन जगहों पर करेगा मदद जहां नहीं चलता कार्ड
इंस्टैंट वेकेशन के लिए फंड
कोई अगर अंतिम क्षण पर कर रहा है वैकेशन प्लानिंग
वैकेशन के लिए फंड चाहिए तो ले सकते हैं इंस्टैंट लोन
इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का उठा सकते हैं फायदा
प्री-पेड फॉरेन एक्सचेंट कार्ड भी आपको मिल जाते हैं
इंस्टैंट पर्सनल लोन भी ले सकते हैं
कैंसिलेशन इंश्योरेंस लें
टिकट बुकिंग करते वक्त कैंसेलेशन इंश्योरेंस जरूर लें
वैकेशन प्लान कैंसिल हुआ तो इंश्योरेंस करेगा मदद
टिकट कैंसिल करने पर नहीं कटेंगे आपके सारे पैसे
फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं तो इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड रखें
प्री-पेड एक्सचेंज फॉरेन कार्ड भी अपने साथ रखें
ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों जरूरी?
- जब भी हॉलिडे पर जाएं, ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाएं
- ट्रैवल इंश्योरेंस अनचाहे नुकसान से बचाएगा
- सामान, पासपोर्ट, फ्लाइट लेट कवर होता है
- छुट्टियों पर जाने से पहले तमाम बुकिंग की पुष्टि करें
- बुकिंग ऐसी करें जो रद्द होने पर रिफंड मिलना संभव हो
ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे
- यात्रा कैंसिल होने पर नुकसान की भरपाई
- मेडिकल इमरजेंसी होने पर मददगार
- आंतकी घटना/परिवार में कोई घटना होने पर फायदा
- कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर नुकसान की भरपाई
- छुट्टियों के दौरान घर में चोरी होने पर भी कवर
फ्रॉड से कैसे बचें?
फॉरेन ट्रिप पर कार्ड फ्रॉड का रहता है डर
कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए उठाएं कुछ कदम
क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पीठ पीछे न करने दें
किसी भी तरह का फ्रॉड हुआ तो बैंक को संपर्क करें
अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन होने पर बैंक कर सकता है भरपाई
ट्रिप से घर लौटते ही इंटरनेशन ट्रांजैक्शन कर दें बंद
हॉलिडे पर क्या रखें ध्यान?
हॉलिडे पर जाते वक्त सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें
हॉलिडे से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर ले लें
फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं तो कम से कम क्रेडिट कार्ड साथ में रखें
खर्च काबू में रहेगा, कार्ड खोने की भी चिंता नहीं रहेगी
ट्रैवल बजट बनाएं, शॉपिंग, गिफ्ट्स के लिए अलग पैसे रखें