New Rules from today, 1st November, 2023: LPG Price, GST चालान से लेकर आज आपके लिए बदलीं कई चीजें, पढ़ें
नए महीने के साथ ही नए नियम भी लागू हो रहे हैं. और आज तो त्योहारी सीजन के बीच झटका भी लग गया है. LPG Cylinder फिर से महंगा हुआ है, जीएसटी चालान पर भी नया नियम लागू हो रहा है. देखें पूरी लिस्ट.
New Rules from today, 1st November, 2023: नया महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही नए नियम भी लागू हो रहे हैं. और आज तो त्योहारी सीजन के बीच झटका भी लग गया है. LPG Cylinder फिर से महंगा हो गया है. वहीं, जीएसटी चालान पर भी नया नियम लागू हो रहा है. आइए पूरी लिस्ट देख लेते हैं.
1. LPG Price
आज देश में तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को 101.50 रुपए तक महंगा कर दिया है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत ₹1680, कोलकाता में ₹1802.50 रुपये, मुंबई में ₹1640 और चेन्नई में ₹1852 है. हालांकि, घरेलू सिलिंडर के रेट नहीं बदले हैं.
2. पेट्रोलियम कंपनियों के लिए खबर
क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया है. दूसरी तरफ, डीजल एक्सपोर्ट पर और ATF पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की गई है. पेट्रोल को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. तीन बार की लगातार वृद्धि के बाद एटीएफ की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा है. ATF के दाम में 1074/ KL की कमी हुई है. हालांकि आपको हवाई किराए पर असर दिखने की उम्मीद लगभग नहीं है क्योंकि डिमांड ज्यादा होने से किराए महंगे हैं साथ ही सबसे बड़े कैरियर इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज भी लगा रखा है.
3. BSE Transaction Charges
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग पर ट्रांजैक्शन चार्जेस बढ़ गए हैं. इससे ट्रेडर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स पर सीधे असर पड़ेगा. नया बदलाव S&P BSE सेंसेक्स ऑप्शंस पर खासकर तत्काल एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट पर लगाए जाएंगे. यह केवल S&P BSE सेंसेक्स ऑप्शंस के लिए ही है. अन्य इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में ट्रांजेक्शन चार्ज को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
3. GST Challan
जीएसटी चालान पर एक नया रूल है. 100 करोड़ से ऊपर के टर्नओवर वाले बिजनेसेज़ को 30 दिनों के अंदर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा.
4. Kindle File
Amazon ने किंडल पर Mobi files के ट्रांसफर को बंद कर दिया है. अब आप “Send to Kindle” फीचर के जरिए आप मोबी फाइल्स को ईमेल या iOS, android, windows या Mac पर किंडल पर नहीं भेज पाएंगे. आप नए सपोर्टेड फॉर्मेट जैसे EPUB में फाइल्स भेज सकते हैं.
09:58 AM IST