पत्नी के नाम पर खोल दें ये अकाउंट, हर महीने ₹47,066 कमाएं, 1,05,89,741 रुपए तो एकमुश्त मिलेंगे, ऐसे बनेगा पैसा
National Pension System: पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme) अकाउंट खोल सकते हैं. सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करना का ऑप्शन मिलता है. 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं.
NPS Account का यही सबसे बड़ा बेनिफिट है कि आपको पेंशन कितनी चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं.
NPS Account का यही सबसे बड़ा बेनिफिट है कि आपको पेंशन कितनी चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं.
National Pension System: फ्यूचर प्लानिंग सब करते हैं. अपने रिटायरमेंट का प्लान भी सब ढूंढते हैं. लेकिन, अक्सर लोगों को सही टूल का नहीं पता होता. अगर आपको अपना रिटायरमेंट की चिंता है तो आपकी पत्नी ये प्रॉब्लम सॉल्व कर सकती हैं. पत्नी के नाम पर अगर आप ये स्पेशल अकाउंट खोल देंगे तो समस्या हल हो जाएगी. नेशनल पेंशन सिस्टम या नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) ऐसी ही स्कीम, जिसमें सिर्फ आप नहीं बल्कि आपकी पत्नी भी पैसा बनाने में मदद कर सकती हैं. पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट पत्नी को 60 साल की उम्र में एकमुश्त रकम देगा. इसके अलावा हर महीने पेंशन (Pension) का फायदा मिलेगा. ये होगी पत्नी की रेगुलर इनकम. NPS Account का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि हर महीने कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं. इससे 60 की उम्र में पैसे की टेंशन नहीं होगी.
पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोलें
पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme) अकाउंट खोल सकते हैं. सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करना का ऑप्शन मिलता है. 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें.
लेकिन, NPS से पैसा कैसे बनेगा?
मान लीजिए आपकी पत्नी की उम्र अभी 30 साल है और आप हर महीने 5000 रुपए NPS अकाउंट में जमा करते हैं. आपकी सालाना इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपए होगी. 30 साल तक निवेश जारी रखिए. कुल मिलाकर आपका इन्वेस्टमेंट होगा 18 लाख रुपए. लेकिन, पैसा अब बनेगा. रिटायरमेंट के वक्त आपके पास कुल 1,76,49,569 रुपए का बड़ा फंड तैयार होगा. इसमें 1,05,89,741 रुपए तो सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. यहां हमने औसतन ब्याज 12 फीसदी रखा है. अब काम करता है कंपाउंडिंग (Compounding). निवेश भले ही 18 लाख हो लेकिन कम्पाउंडिंग आपके पैसे को पौन दो करोड़ रुपए (1,76,49,569 रुपए) से ऊपर ले गया.
अब समझिए पेंशन का फॉर्मूला कैसे तय होगा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
NPS Account का यही सबसे बड़ा बेनिफिट है कि आपको पेंशन कितनी चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं. 60 की उम्र में जब आपकी पत्नी का अकाउंट मैच्योर होगा तो आपको 1,05,89,741 रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे. ये वो ही पैसा है जो ब्याज से बनाया है. बाकी 70,59,828 एन्युटी प्लान में निवेश करें. एन्युटी को हमने मिनिमम 40 फीसदी ही रखा है. सालाना एन्युटी रेट 8 फीसदी रखा है.
₹5000 मंथली निवेश से बनेगा ₹1.76 करोड़ का फंड
कितनी मिलेगी एकमुश्त रकम और कितनी पेंशन? HDFC पेंशन के NPS कैलकुलेटर से हमने कैलकुलेशन की है.
- उम्र- 30 साल
- निवेश की कुल अवधि- 30 साल
- मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपए
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 12 फीसदी
- कुल पेंशन फंड- 1,76,49,569 रुपए (मैच्योरिटी पर)
- 70,59,828 रुपए का एन्युटी प्लान (40%)
- अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
- मंथली पेंशन- ₹47,066
केंद्र सरकार चलाती है स्कीम
NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है. इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 12 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
(नोट: यहां NPS की कैलकुलेशन सामान्य आधार पर की गई है. आपके निवेश और मिलने वाले रिटर्न से ही आपका कुल फंड तय होगा. निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:45 PM IST