Zerodha को मिली Mutual Fund शुरू करने की इजाजत, जानिए कब आएगा पहला NFO
देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी Zerodha को Mutual Fund चलाने की इजाजत मिल गई है. कंपनी के सीईओ नितिन कामत ने कहा कि Zerodha AMC का फोकस इंडेक्स फंड और ETF पर होगा.
Zerodha Mutual Funds: देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा को मार्केट रेग्युलेटर SEBI से म्यूचुअल फंड का लाइसेंस मिल गया है. इस मौके पर कंपनी के सीईओ नितिन कामत ने ट्वीट कर कहा कि म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की दो बड़ी वजह थी. भारती बाजार के लिए सबसे बड़ा चैलेंज और सबसे बड़ी संभावना निवेशकों के कम पार्टिसिपेशन को लेकर है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में शेयर बाजार में रीटेल निवेशकों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. इसके बावजूद अभी भी 6-8 करोड़ की संख्या में ही यूनिक म्यूचुअल फंड और इक्विटी इन्वेस्टर्स हैं.
दूसरा बड़ा चैलेंज क्या है
नितिन कामत ने कहा दूसरा सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि अगर हमें 10 मिलियन यानी 1 करोड़ नए निवेशकों को इक्विटी मार्केट से जोड़ना है तो सिंपल प्रोडक्ट्स रखने होंगे. ये प्रोडक्ट ऐसे होने चाहिए जिनके बारे में आसानी से समझा जा सके. इसके लिए म्यूचुअल फंड सबसे बेहतरीन तरीका है.
इंडेक्स फंड और ETF पर होगा फोकस
जेरोधा के CEO ने कहा कि हमारा लक्ष्य इंडेक्स फंड पर होगा. इसके अलावा सिंपल फंड और ETF पर फोकस होगा. इन फंड्स के बारे में समझना निवेशकों के लिए आसान होगा. जब उनके लिए समझना आसान होगा तो वे इसमें निवेश के लिए भी आकर्षित होंगे.
जल्द आएगा पहला NFO
नितिन कामत ने Zerodha AMC के सीईओ के रूप में विशाल जैन को नियुक्त किया है. वे शुरू से ही जेरोधा के इस प्रोडक्ट से जुड़े हैं. कंपनी बहुत जल्द NFO का भी ऐलान करने की तैयारी में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें