Zerodha फंड हाउस ने उतारा भारत का पहला ग्रोथ लिक्विड ETF, ₹500 से कर सकते हैं अप्लाई
Zerodha Fund House New ETF Scheme: फंड हाउस ने Zerodha Nifty 1D Rate Liquid ETF उतारा है. इस फंड के 24 जनवरी, 2024 तक NSE और BSE एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
Zerodha Fund House New ETF Scheme: जेरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) ने नई स्किम और भारत का पहला ग्रोथ लिक्विड ईटीएफ जेरोधा निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ (Zerodha Nifty 1D Rate Liquid ETF) उतारा है. इस फंड के 24 जनवरी, 2024 तक NSE और BSE एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इस नई स्कीम में मिनिमम अप्लीकेशन अमाउंट 500 रुपये है. यह ग्रोथ लिक्विड ETF इंडेक्स को रेप्लिकेट करता है, जो ओवरनाइट मार्केट में उधार देने वाले मार्केट पार्टिसिपेंट्स की ओर से जेनरेट रिटर्न को मापता है.
जेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशान जैन का कहना है, यह नई स्कीम भारत में अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है. इसमें निवेशकों को ETF की परफॉर्मेंस ट्रैक करना आसान होगा. इसके अलावा जब ETF बेचा जाता है, तो उसके रिटर्न पर टैक्स लायबिलिटी बनती है. ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को ETF के लिए आकर्षित करने के लिए छोटे टिकट साइज का ऑप्शन है. मिनिमम 100 की NAV है. ईटीएफ के लिए मिनिमम अप्लीकेशन अमाउंट 500 रुपये है.
कहां होता है निवेश
जेरोधा फंड हाउस के मुताबिक, ईटीएफ खासतौर से सीसीआईएल (क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) प्लेटफॉर्म पर कारोबार किए जाने वाले टीआरईपीएस (ट्रेजरी बिल्स रीपरचेज) में निवेश करता है. चूंकि निवेश ट्रेजरी बिल बैक्ड शॉर्ट टर्म डेट प्रोडक्ट्स में किया जाता है, इसमें अपेक्षाकृत कम क्रेडिट रिस्क और कम ब्याज दर रिस्क होता है. यह फंड एक ही निपटान के भीतर इक्विटी और नकदी के बीच एक ट्रांजिशन की सुविधा उपलब्ध कर सकता है. इससे बेहतर कैश मैनेजमेंट की सुविधा मिलती है और इसलिए यह सभी तरह के निवेशकों के लिए बेहतर है.