Top-5 Small Cap Funds: स्मॉलकैप फंड्स साल 2023 में निवेशकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा. हर महीने हजारों करोड़ रुपए का निवेश इन फंड्स में किया गया और आगे भी यह बने रहने की उम्मीद है. AMFI डेटा के मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी में कुल 16997.09 करोड़ का निवेश आया जिसमें स्मॉलकैप फंड्स में 3857.50 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया.

2023 में Small Cap Funds की इन्फ्लो डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2023 में स्मॉलकैप फंड्स के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Equity Funds में कुल 52,490.69 करोड़ का निवेश आया जिसमें स्मॉलकैप फंड्स का हिस्सा 12,051.87 करोड़ रुपए रहा. जुलाई-सितंबर तिमाही में 41,962.48 करोड़ इक्विटी कैटिगरी और 11,114.72 स्मॉलकैप फंड्स में. अप्रैल-जून तिमाही में 10,936.70 करोड़ स्मॉलकैप फंड्स में और इक्विटी में 18,358.08 करोड़ का इन्फ्लो आया. जनवरी-मार्च तिमाही में 48,766.29 करोड़ इक्विटी औऱ 6,932.19 करोड़ स्मॉलकैप फंड्स में आया.

2023  में Equity Funds में आया 1.61 लाख करोड़ का इन्फ्लो

कुल मिलाकर कैलेंडर ईयर 2023 में इक्विटी कैटिगरी में कुल 1,61,576 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इसमें Small Cap Funds का हिस्सा 41,033 करोड़ रुपए रहा. मतलब इक्विटी कैटिगरी का एक चौथाई पैसा केवल स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में आया. इस कैलेंडर ईयर में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 45 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.

Top-5 Small Cap Funds

1 जनवरी 2024 के आधार पर एक साल के लिहाज से टॉप परफॉर्मिंग स्मॉलकैप फंड्स की बात करें तो बेस्ट रिटर्न डायरेक्ट प्लान के लिए 60 फीसदी तक है. रिटर्न के आधार पर ये टॉप-5 फंड्स हैं.

(Note- 1 साल के लिए फंड्स के डायरेक्ट प्लान का रिटर्न 1 जनवरी 2024 के आधार पर.)

1>>Mahindra Manulife Small Cap Fund-- (61.38%)

2>>Bandhan Small Cap Fund-- (56.38%)

3>>Franklin India Smaller Companies Fund-- (53.68%)

4>>ITI Small Cap Fund--(55.01%)

5>>Nippon India Small Cap Fund--(50.57%)

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)