Top-5 Small Cap Funds : शेयर बाजार ने निवेशकों को खूब आकर्षित किया है. निवेशकों को यह समझ में आ गया है कि अगर बाजार से पैसा कमाना है तो SIP के जरिए Mutual Funds में निवेश करना सबसे फायदेमंद होता है. बीते कुछ समय में इक्विटी फंड्स को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है, खासकर Small Cap Mutual Funds ने तो कमाल कर दिया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश इसी कैटिगरी में आ रहा है. 

20 सालों में इक्विटी का औसत रिटर्न 17 फीसदी है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी फंड्स में निवेश आने का कारण इसका बंपर रिटर्न है. Nifty 50 ने बीते 20 सालों में औसतन 17 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. 15 साल की बात करें तो औसत रिटर्न यानी CAGR 10 फीसदी और 10 सालों का औसत  रिटर्न 13 फीसदी से थोड़ा ज्यादा. इतना ज्यादा रिटर्न ना तो गोल्ड ने दिया है और ना ही रियल एस्टेट ने. अगर आप अग्रेसिव निवेशक हैं और Small Cap Funds में निवेश की योजना बना रहे हैं तो शेयरखान ने SIP के लिए 5 फंड्स का चयन किया है.

Top-5 Small Cap Mutual Funds

1>>Nippon India Small Cap Fund 

2>>ICICI Prudential Smallcap Fund

3>>DSP Small Cap Fund 

4>>Kotak Small Cap Fund

5>>SBI Small Cap Fund 

Nippon India Small Cap Fund का बेस्ट परफॉर्मर

SIP के लिए ब्रोकरेज ने जिन पांच फंड्स को चुना है उनमें 5 साल के आधार पर Nippon India Small Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके बाद ICICI Prudential, कोटक स्मॉलकैप फंड,  डीएसपी स्मॉलकैप और फिर SBI स्मॉलकैप फंड्स का नंबर आता है. निप्पॉन इंडिया ने सबसे ज्यादा 22 फीसदी का CAGR और एसबीआई ने 19 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

एकमुश्त निवेशकों को रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund में इतना इन्फ्लो आने लगा कि फंड हाउस ने एकमुश्त निवेश लेने से मना कर दिया है. फंड हाउस ने कहा कि SIP और STP की मदद से निवेश पर कोई रोक नहीं है. यह नए और पुराने, दोनों निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इस फंड का 1 साल का रिटर्न करीब 40 फीसदी है. 3 साल का रिटर्न 46 .79 % CAGR है और 5 साल का रिटर्न CAGR 21 .4 फीसदी है. यह एकमुश्त निवेशकों के लिए है.

SIP निवेशकों को रिटर्न

Nippon India Small Cap फंड ने एसआईपी निवेशकों को भी शानदार रिटर्न दिया है. 3 साल के लिए रिटर्न CAGR 33.45% और 5 साल के लिए रिटर्न CAGR 31% है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 12.85 लाख रुपए का होता.

 

(Disclaimer: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें