Mutual Fund: खुल गए 2 नए फंड, लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ; ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Nippon India Mutual Fund NFO: फंड हाउस के दोनों नए NFO Nippon India Nifty Bank Index Fund, Nippon India Nifty IT Index Fund का सब्सक्रिप्शन आज (5 फरवरी) से खुल गया है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Nippon India Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस निप्पॉन इंडिया (Nippon India Mutual Fund) ने इक्विटी सेगमेंट में दो नए इंडेक्स फंड (NFO) लॉन्च किए हैं. फंड हाउस के दोनों नए NFO Nippon India Nifty Bank Index Fund, Nippon India Nifty IT Index Fund का सब्सक्रिप्शन आज (5 फरवरी) से खुल गया है. निवेशक 16 फरवरी 2024 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. दोनों ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए यह एक कारगर ऑप्शन हो सकता है.
NFO: ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty Bank Index Fund) में निवेशक मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेशकों को निफ्टी बैंक इंडेक्स के कम्पोजिशन में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीज में निवेश कर सकेंगे. इसका बेंचमार्क NIFTY Bank TRI है.
फंड हाउस के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty IT Index Fund) में निवेशक मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेशकों को निफ्टी आईटी इंडेक्स के कम्पोजिशन में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीज में निवेश का ऑप्शन मिलेगा. इसका बेंचमार्क NIFTY IT TRI है.
NFO: कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए यह एक निवेश का अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें निवेशकों को इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीज में निवेश का मौका मिलेगा. साथ ही साथ निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी इंडेक्स के कम्पोजिशन में पोर्टफोलियो तैयार करने में दोनों स्कीम्स मददगार हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:55 PM IST