Top 5 Banking funds: शेयर बाजार में गिरावट हो या तेजी म्‍यूचुअल फंड निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं. इक्विटी स्‍कीम्‍स में तो बीते डेढ़ साल से लगातार इनफ्लो बना हुआ है. म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्‍कीम्‍स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्‍कीम्‍स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्‍कीम्‍स का रिटर्न भी अलग-अलग रहा है. इनमें इक्विटी सेगमेंट में एक कैटेगरी सेक्‍टोरल बैंकिंग म्‍यूचुल फंड्स की है. इस स्‍कीम्‍स में निवेशकों को अच्‍छा-खासा रिटर्न मिला है. अगर बैंकिंग फंड्स में टॉप 5 स्कीम्‍स को देखा जाए, तो बीते एक साल में निवेशकों को 58 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिला है.

Top 5 Banking funds का रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES

निप्‍पॉन इंडिया ETF निफ्टी PSU Bank BeES ने बीते 1 साल में 58.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.58 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 10,000 रुपये है.  

Kotak Nifty PSU Bank ETF 

कोटक निफ्टी PSU बैंक ETF फंड ने बीते 1 साल में 57.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.57 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 10,000 रुपये है.   

UTI Nifty Bank ETF 

UTI निफ्टी बैंक ETF ने बीते 1 साल में 19.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.20 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है.  

Edelweiss ETF Nifty Bank

एडलवाइस ETF निफ्टी बैंक फंड ने बीते 1 साल में हर साल औसतन 19.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.19 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.  

ICICI Prudential Nifty Bank ETF 

ICICI प्रुडेंशियल निफ्टी बैंक ETF ने बीते 1 साल में 19.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.19 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है.   

(सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च, NAV: 1 दिसंबर 2022)

ये भी पढ़ें... कम रिस्‍क में चाहते हैं फिक्‍स्‍ड इनकम, इस NFO में है मौका; जानिए हर डीटेल

क्‍या होते हैं सेक्‍टोरल फंड्स

सेक्‍टोरल म्‍यूचुअल फंड्स ऐसी इक्विटी स्‍कीम्‍स हैं, जो इकोनॉमी के किसी खास सेक्‍टर जैसेकि बैंकिंग, हेल्‍थकेयर टेलीकॉम, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि में निवेश करती हैं. इन स्‍कीम्‍स में रिस्‍क ज्‍यादा होता है. इसलिए सेक्‍टोरल म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्‍शन है, जिनमें हाई रिस्‍क उठाने की क्षमता है. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि निवेशक सेक्‍टोरल फंड्स में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं, उन्‍हें कम से कम 5 साल या इससे ज्‍यादा समय का निवेश टारगेट लेकर चलना चाहिए. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्‍वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें