Top-5 Aggressive Hybrid Funds: 10 हजार रुपए की SIP से 5 सालों में बन सकता है 10 लाख, पढ़ें पूरी डीटेल
Top-5 Aggressive Hybrid Funds: अगर कोई निवेशक म्यूचुअल फंड्स की मदद से कैपिटल एप्रिसिएशन चाहता है तो उसके लिए अग्रेसिव हायब्रिड फंड्स शानदार विकल्प है. वैल्यु रिसर्च ने टॉप-5 हायब्रिड अग्रेसिव फंड्स को आपके लिए चुना है.
Top 5 Aggressive Hybrid Funds: अग्रेसिव हायब्रिड फंड ऐसी स्कीम होती है, जिसमें फंड का बड़ा हिस्सा इक्विटी या इक्विटी आधारित सिक्यॉरिटीज में निवेश किया जाता है. हायब्रिड म्यूचुअल फंड्स (Hybrid Mutual Funds) में निवेशकों का पैसा मल्टीपल असेट क्लास में निवेश किया जाता है. इक्विटी के साथ-साथ डेट में भी आपका पैसा निवेश किया जाता है.इसे बैलेंस्ड हायब्रिड फंड्स (Balanced Hybrid Funds) भी कहते हैं. AMFI डेटा के मुताबिक, जनवरी महीने में हायब्रिड स्कीम्स में कुल 4,491.97 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इसमें अग्रेसिव फंड में कुल 454.12 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. दिसंबर की बात करें तो हायब्रिड स्कीम्स में कुल 2,255.26 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था, जबकि अग्रेसिव फंड में महज 59.11 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. वैल्यु रिसर्च ने प्रदर्शन के आधार पर टॉप-5 हायब्रिड अग्रेसिव फंड्स को चुना है. इन स्कीम्स में 10 हजार रुपए की SIP केवल 5 साल में 8-10 लाख का फंड आसानी से तैयार कर देगा.
1>>Quant Absolute fund: Direct Plan ने 5 साल में औसतन 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पांच सालों में 10 हजार की SIP से कुल जमा 6 लाख रुपए होंगे और रिटर्न 10.6 लाख रुपए होगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2>>ICICI Pru Eqt & Debt fund- Direct Plan ने पांच सालों में औसतन 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 लाख की जमा पूंजी पर कुल 9.6 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा.
3>>Edelweiss Aggressive Hybrid Fund- Direct Plan ने पांच सालों में औसतन 16 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. SIP की मदद से 6 लाख की जमा पूंजी पर इसने करीब 9 लाख का रिटर्न दिया है.
4>>Baroda BNP Paribas Aggressive Hybrid Fund - Direct Plan ने पांच साल के आधार पर औसतन 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. 10 हजार की एसआईपी पांच सालों में 8.7 लाख रुपए बन जाता है.
5>>Mirae Asset Hybrid Equity Fund - Direct Plan ने पांच सालों में औसतन 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 लाख रुपए की एसआईपी पर इसका नेट रिटर्न पांच साल बाद 8.5 लाख रुपए के करीब है.
(नोट- यह रिपोर्ट वैल्यु रिसर्च के विश्लेषण के आधार पर तय की गई है. 16 फरवरी को ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की गई थी.)
Hybrid Funds क्या होते हैं?
SEBI के नियम के मुताबिक, हायब्रिड फंड (Hybrid Funds) में कम से कम 65 फीसदी और अधिकतम 80 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी या इक्विटी आधारित सिक्यॉरिटीज में निवेश किया जाता है. इसके अलावा कम से कम 20 फीसदी और अधिकतम 35 फीसदी डेट या मनी मार्केट में निवेश किया जाता है. जो निवेशक म्यूचुअल फंड की मदद से कैपिटल एप्रिसिएशन करना चाहते हैं, उनके लिए यह सही स्कीम है. अग्रेसिव हायब्रिड फंड में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है. प्योर इक्विटी फंड के मुकाबले यह कम वोलाटाइल होता है. अगर आपके निवेश का नजरिया कम से कम 3-5 साल का है तो इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST