SIP निवेशकों के लिए खास Tip, करेंगे फॉलो तो मिलेगा डबल रिटर्न; कैलकुलेशन से समझें
अगर आप हर महीने SIP करते हैं तो फाइनेंशियल प्लानर्स की सलाह होती है कि उसे हर साल कम से कम 10% से STEP-Up करें. ऐसा करने पर लॉन्ग टर्म में आपका रिटर्न डबल हो जाता है. कैलकुलेशन के साथ समझें.
फाइनेंशियल प्लानर्स की यह सलाह होती है कि अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं और हर महीने SIP के माध्यम से बड़े लक्ष्य के लिए निवेश कर रहे हैं तो हर साल इनकम बढ़ने पर एसआईपी को स्टेप-अप ( STEP-Up SIP) करना चाहिए. हर साल आपकी कमाई बढ़ती है. नौकरी करने वाले लोगों को हर साल इंक्रीमेंट मिलता है या फिर नौकरी बदलने पर भी सैलरी बढ़ती है. इनकम बढ़ने पर निवेश भी बढ़ाना जरूरी है. इस छोटे से टिप्स को फॉलो करने का फायदा बहुत बड़ा होता है.
10 हजार की SIP, 12% का रिटर्न
आइए इसे एक कैलकुलेशन से समझते हैं. मान लीजिए कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपए की SIP लॉन्ग टर्म के लिए किसी बड़े लक्ष्य के लिए शुरू करता है. वह जिस म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Funds) में निवेश कर रहा है, उसका औसत रिटर्न 12% मान लेते हैं. SIP Calculator के मुताबिक,
Fixed SIP पर किस तरह मिलता है रिटर्न
1>>10 साल में निवेश की कुल राशि 12 लाख रुपए और रिटर्न 23.23 लाख रुपए.
2>>15 साल में निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए और रिटर्न 50.45 लाख रुपए.
3>>20 साल में निवेश की कुल राशि 24 लाख रुपए रुपए और रिटर्न 1 करोड़ रुपए.
3>>25 साल में निवेश की कुल राशि 30 लाख रुपए और रिटर्न 1.9 करोड़ रुपए मिलता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मान लीजिए कि उस निवेशक ने अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह मानी और हर साल SIP को 10 फीसदी से स्टेप-अप करने का फैसला किया. आइए अब जानते हैं कि उसका रिटर्न आने वाले समय में किस तरह होगा. वह हर महीने 10000 रुपए निवेश करता है. हर साल उसे 10% से स्टेप-अप कर रहा है. Step Up SIP Calculator के मुताबिक,
Step-Up SIP पर किस तरह मिलता है रिटर्न
1>>10 साल में निवेश की कुल राशि 19.12 लाख रुपए और रिटर्न 31.85 लाख रुपए.
2>>15 साल में निवेश की कुल राशि 38.12 लाख रुपए और रिटर्न 81.78 लाख रुपए.
3>>20 साल में निवेश की कुल राशि 68.73 लाख रुपए और रिटर्न 1.87 करोड़ रुपए.
3>>25 साल में निवेश की कुल राशि 1.18 करोड़ और रिटर्न 4.2 करोड़ रुपए मिलता है.
करीब दो गुना बढ़ जाता है रिटर्न
जाहिर है कि हर साल 10% का स्टेप-अप करने के कारण आपका रिटर्न करीब दो गुना बढ़ जाता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि SIP को स्टेप-अप करना एक तरीरे से नए एसआईपी शुरू करने जैसा ही है. आजकल सभी फंड हाउस एसआईपी को बढ़ाने की सुविधा देते हैं. निवेशकों के पास इसको लेकर सुविधा होती है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों को निवेश के समय दो बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. पहली महंगाई और दूसरी रुपए की वैल्यु में गिरावट. अगर इन दो फैक्टर्स को ध्यान में नहीं रखा तो आपका फंड आपकी जरूरत पूरा नहीं कर पाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 AM IST