इस दिवाली को अगर खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो फैमिली के लोगों फाइनेंशियल गिफ्ट किया जा सकता है. दुनियाभर की इकोनॉमी मंदी की तरफ आगे बढ़ रही है. ऐसे में अपने परिवार के लोगों को कीमती गिफ्ट की जगह आर्थिक सुरक्षा देना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा. दिवाली के अवसर पर आप अपने स्पाउस को फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं. उनके भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अगर स्पाउस  के नाम पर हर महीने 5000 रुपए की SIP शुरू  करते हैं तो अगले कुछ सालों में यह बंपर रिटर्न देगा. इन पैसों से अगले कुछ सालों में उनके लिए महंगी जूलरी आइटम खरीदी जा सकती है. अगर रिटर्न और ज्यादा होगा तो कुछ सालों बाद कार भी खरीद सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज शुरू करें SIP कल करें गिफ्ट

आनंदराठी वेल्थ लिमिटेड के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनीगुरु में SIP को लेकर स्मॉलकैप की दो स्कीम में निवेश की सलाह दी है. जैसा कि हम जानते हैं, स्मॉलकैप में रिस्क ज्यादा होता है और रिटर्न भी ज्यादा होता है. ऐसे में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी जाती है. अगर स्मॉलकैप में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो रिस्क घट जाता है.

तीन सालों में करीब 26 फीसदी का रिटर्न

फिरोज अजीज ने स्मॉलकैप फंड में ABSL Small cap Fund  को चुना है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ स्मॉल कैप फंड के प्रदर्शन पर गौर करें तो इस फंड ने बीते एक साल में -9.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में 25.9 फीसदी और पांच साल में 6.2 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का NAV इस समय 52.13 रुपए का है. इसमें कम से कम 1000 रुपए का एसआईपी किया जा सकता है. फंड साइज करीब 3000 करोड़ का है.

2000 रुपए की SIP बन जाएगा 1 लाख

मान लीजिए कि आप अपनी पत्नी के नाम पर इस दिवाली 2000 रुपए की SIP शुरू करते हैं. अगर यह स्कीम इसी हिसाब से अगले तीन साल में रिटर्न देती है तो SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, तीन साल बाद आपको कम से कम 1 लाख रुपए मिलेंगे. तीन सालों में आपको केवल 72 हजार रुपए जमा करने होंगे. हर महीने 2000 रुपए जमा करना भी मुश्किल नहीं है. तीन साल बाद जब आपको एक लाख रुपए मिलता है तो पूरी तरह टैक्स फ्री होगा तो उस पैसे से पत्नी के  लिए डायमंड की शानदार अंगूठी खरीद सकते हैं. मतलब, इस दिवाली शुरू करें और 2025 की दिवाली में उन्हें डायमंड रिंग का तोहफा दें. बचे हुए पैसे से उनके लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं.