SIP Calculator: टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें Top-5 ELSS Funds; 3 साल में बना दिए 5 लाख
SIP Calculator: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स मोटा रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बचाने में डबल फायदा देते हैं. अप्रैल के लिए ब्रोकरेज ने Top-5 ELSS Funds को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनका 3 साल प्रदर्शन कैसा है.
SIP Calculator: अगर आप म्यूचुअल फंड की मदद से टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो इसका जवाब ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स है. इस स्कीम के लिए लॉक-इन पीरियड 3 सालों का होता है. इन स्कीम्स में जितनr SIP जमा करते हैं, उसपर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है. एम्फी डेटा के मुताबिक, मार्च महीने में ELSS स्कीम्स में कुल 2685.58 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. जनवरी-मार्च तिमाही में इन फंड्स में कुल 5080 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अप्रैल महीने में Mutual Fund Recommendation के तहत पांच ELSS Schemes को निवेश के लिए चुना है. अगर आप भी निवेश के लिए सही फंड्स की तलाश में हैं तो इन फंड्स पर विचार कर सकते हैं.
Top ELSS Funds for Investment
1>>Canara Robeco Equity Taxsaver Fund
2>>Franklin India Taxshiled Fund
3>>HDFC Taxsaver Fund
4>>ICICI Pru LT Equity Fund (Tax Saving)
5>>IDFC Tax Advantage Fund (Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund)
6>>Tata Tax Savings Fund
3 साल में किस स्कीम ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
AMFI की वेबसाइट पर 3 साल के प्रदर्शन के आधार पर ब्रोकरेज की तरफ से सुझाए गए म्यूचुअल फंड स्कीम्स में Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund ने सबसे ज्यादा 34.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. उसके बाद Franklin India Taxshield Fund ने तीन साल में 28.94 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीसरे नंबर पर HDFC Taxsaver Fund आता है जिसने तीन साल में 28.40 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(नोट- यह डेटा AMFI की वेबसाइट से 25 अप्रैल तक के प्रदर्शन पर आधारित है)
3 साल में तैयार हुआ 5 लाख का फंड
SIP Calculator के मुताबिक, अगर किसी इन्वेस्टर्स ने Bandhan Tax Advantage ELSS Fund में आज से तीन साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती और 10 हजार रुपए का अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसका फंड 5 लाख 3 हजार रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3.7 लाख रुपए होती. सालाना आधार पर औसत रिटर्न 20.52 फीसदी का होता है.
मिनिमम SIP 1000 रुपए
Bandhan Tax Advantage ELSS Fund का NAV 100.44 रुपए का है. फंड साइज 4275.89 करोड़ रुपए का है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपए का हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:56 PM IST