SIP Calculator: पैसों की बारिश करने वाले ये हैं Top-3 Mid Cap Funds, ₹5000 की एसआईपी से बना 5.4 लाख का फंड
SIP Calculator: मिडकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का क्रेज कायम है. मार्च महीने में इस कैटिगरी में कुल 2193 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. आइए जानते हैं कि Top-3 Mid Cap Funds कौन से हैं.
SIP Calculator: शेयर बाजार में हलचल होने के बावजूद इक्विटी फंड्स के प्रति निवेशकों का भरोसा कम नहीं हो रहा है. भारतीय बाजार के आउटलुक लेकर निवेशक का सेंटिमेंट मजबूत है. रीटेल निवेशक SIP पर भरोसा कर रहे हैं. मार्च महीने के लिए AMFI की तरफ से जो डेटा शेयर किया गया है उसके मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी में कुल 20534 करोड़ का निवेश किया गया, जबकि डेट फंड्स से 56844 करोड़ की बड़ी निकासी की गई. इक्विटी कैटिगरी में मिडकैप म्यूचु्अल फंड्स (Top-3 Mid Cap Funds) में 2193 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इस कैटिगरी में फरवरी में 1816 करोड़ और जनवरी में 1628 करोड़ रुपए का निवेश आया था.
जानिए Top-3 Mid Cap Funds का रिटर्न
AMFI वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 5 साल की अवधि में रिटर्न के आधार पर Quant Mid Cap Fund ने औसतन 17.93 फीसदी, PGIM India Midcap Opportunities Fund ने औसत 17.91 फीसदी और Nippon India Growth Fund ने 14.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए SIP Calculator की मदद से समझते हैं कि अगर पांच साल पहले 5000 रुपए की SIP इन फंड्स में की गई होती तो आज उसकी वैल्यु कितनी होती.
(NOTE-यह डेटा और कैलकुलेशन AMFI की वेबसाइट पर 13 अप्रैल 2023 तक के प्रदर्शन पर आधारित है.)
5.41 लाख रुपए का फंड तैयार होता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैल्यु रिसर्च कैलकुलेटर के मुताबिक, Quant Mid Cap Fund में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.41 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए की SIP और कम से कम 5000 रुपए इन्वेस्ट करना होगा. NAV 130.42 रुपए का है, जबकि फंड साइज 1737.46 करोड़ रुपए का है.
5.20 लाख रुपए का फंड तैयार होता
PGIM India Midcap Opportunities Fund में अगर किसी निवेशक ने आज से पांच साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.20 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. इस मिडकैप फंड में मिनिमम 1000 रुपए की SIP और 5000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. इसका NAV 42.13 रुपए का है, जबकि फंड साइज 7948 करोड़ रुपए का है.
5000 की SIP से बनता 4.76 लाख
Nippon India Growth Fund में अगर किसी निवेशक ने आज से पांच साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका फंड 4.76 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. इस मिडकैप फंड में मिनिमम 100 रुपए की SIP और 100 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. इसका NAV 743.65 रुपए का है, जबकि फंड साइज 13754 करोड़ रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:28 AM IST