SIP Calculator: ये हैं Top-3 Performing Funds; ₹10000 जमा करने से 3 साल में बन जाते हैं 5 लाख से ज्यादा
SIP Calculator: अगर आप कंफ्यूज हैं कि कौन से म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहिए तो ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Top-3 Performing Funds को चुना है. जानिए 3 साल में कैसे 5 लाख का फंड तैयार हो जाता है.
SIP Calculator: भारतीय शेयर बाजार पर दिसंबर से मार्च तक दबाव दिखा और इस दौरान मार्केट में 10 फीसदी का करेक्शन आया. उसके बाद फिर से तेजी आई और आज हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 61 हजार के पार बंद हुआ. माना जा रहा है कि नियर टर्म में शेयर बाजार एक रेंज में ट्रेड करेगा. इस वोलाटिलिटी से बचने के लिए म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना सबसे स्मार्ट तरीका है. मार्च में इक्विटी फंड्स में 20534 करोड़ का बड़ा इन्फ्लो दर्ज किया गया. SIP का आंकड़ा पहली बार 14 हजार करोड़ के पार पहुंचा है.
जानिए Top Performing Funds कौन से हैं
निवेशकों के मन में अब बड़ा सवाल ये है कि वे कौन से म्यूचुअल फंड्स जहां निवेश करने से रिटर्न भी अच्छा मिलेगा और रिस्क भी लिमिटेड रहे. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Top Performing Funds के तहत तीन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इन फंड्स का प्रदर्शन कैसा है.
1>>HDFC Flexi Cap Fund - Growth.
2>>Nippon India Multi Cap Fund - Growth.
3>>SBI Equity Hybrid Fund - Growth.
HDFC Flexi Cap Fund - Growth
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का NAV 1172 रुपए का है. इस स्कीम ने 3 साल में एकमुश्त निवेश करने पर औसतन 33.84 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. SIP करने पर औसतन 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसके पास 5 लाख 3 हजार रुपए होते. इस फंड में मिनिमम 100 रुपए की SIP और मिनिमम 100 रुपए का निवेश किया जा सकता है.
Nippon India Multi Cap Fund - Growth
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड के प्रदर्शन की बात करें तो एकमुश्त निवेशकों को इसने तीन साल में औसतन करीब 37 फीसदी का रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को इसने तीन साल में औसतन 25.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका NAV 172.39 रुपए का है. तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसके पास 5.23 लाख रुपए होते. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए की एसआईपी और कम से कम 100 रुपए का निवेश किया जा सकता है.
SBI Equity Hybrid Fund - Growth
एसबीआई इक्विटी हायब्रिड फंड ने एकमुश्त निवेशकों को तीन साल में औसतन 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को सालाना औसतन 10.15 फीसदी का रिटर्न मिला है. तीन साल पहले शुरू की गई 10 हजार रुपए की एसआईपी आज 4.2 लाख रुपए का फंड तैयार कर दिया होता. NAV 208 रुपए का है. मिनिमम 500 रुपए की SIP और कम से कम 1000 रुपए निवेश किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:44 PM IST