SIP Calculator: ₹100 रोज सेविंग्स से बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड, समझें आसान कैलकुलेशन
SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अकाउंट्स की संख्या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जबकि इस साल जून में नया SIP रजिस्ट्रेशन 27.78 लाख से ज्यादा रहा. जोकि अब तक का सर्वाधिक है.
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए निवेश लगातार बना हुआ है. जून 2023 में भी 14 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश एसआईपी के जरिए आया है. SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप रेग्युलर स्माल सेविंग्स से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप लंबी अवधि में लाखों-करोड़ का फंड बना सकते हैं. अगर आप 100 रुपये रोज बचाते हैं और हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं, तो आप 30 साल आसानी से 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं.
SIP Calculator: हर दिन ₹100 बचाने की ताकत
मान लीजिए आप रोज 100 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 3000 रुपये हो गई. अगर आप हर महीने 3000 रुपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 30 साल में 1,05,89,741 रुपये का फंड बना सकते हैं. इसमें आपका निवेश 10,80,000 रुपये होगा. जबकि, अनुमानित वेल्थ गेन 95,09,741 रुपये होगा. यहां यह जान लें कि SIP निवेश पर बाजार के जोखिम होते हैं. यानी, इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. बाजार के उतार-चढ़ाव पर आपका रिटर्न भी कम या ज्यादा हो सकता है.
Daily SIP का भी ऑप्शन
ज्यादातर म्यूचुअल फंड हाउस अब निवेशकों को Daily SIP का ऑप्शन देते हैं यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें निवेशकों को रोज अपनी पसंद की स्कीम में निवेश का मौका मिलता है. खास बात यह है कि मिनिमम रोज 100 रुपये का निवेश इसके जरिए किया जा सकता है. डेली SIP से निवेशकों को निवेश की लागत को एवरेज करने और उनके निवेश पर बाजार की अस्थिरता के असर को कम करने में मदद मिलती है. SIP में रिस्क रहता है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.
SIP का जोरदार प्रदर्शन जारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SIP का जोरदार प्रदर्शन जारी है. जून 2023 में भी SIP के जरिए 14,734 करोड़ से ज्यादा का निवेश आया. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अकाउंट्स की संख्या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जबकि इस साल जून में नया SIP रजिस्ट्रेशन 27.78 लाख से ज्यादा रहा. जोकि अब तक का सर्वाधिक है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:26 AM IST