SEBI Board Decisions on Mutual Funds: म्यूचुअल फंड लाइट के नियमों को सेबी बोर्ड से मंजूरी मिली है. न्यू एसेट क्लास के प्रस्ताव पर भी मार्केट रेगुलेटर ने मुहर लगा दी है. इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, रिसर्च एनालिस्ट पर नए नियम आएंगे. राइट्स इश्यू में तेजी लाने के नियम को मंजूरी मिल गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सेबी बोर्ड ने ICDR, LODR में बदलावों पर भी मुहर लगा दी है. मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े नियम भी बोर्ड से मंजूर हुए है. कनेक्टेड पर्सन का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव भी बोर्ड से पास हो गया है. रेगुलेटर ने छोटे मोटे नॉन कंप्लायंस को समरी प्रोसिडिंग्स में लाने के प्रस्ताव पर भी सहमित दे दी है. T+0 के लिए 500 टॉप मार्केट कैप वाले योग्य होंगे. 

F&O को लेकर चर्चा नहीं

सेबी की बोर्ड में फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन मामले पर सेबी की तरफ से जल्द सर्कुलर संभव है. मिनेशन की सुविधा आसान बनाने को मंजूरी मिल गई है. हिंडनबर्ग, स्टाफ प्रोटेस्ट पर चर्चा का जिक्र नहीं है. SEBI ने NSE के डाटा एनालिटिक्स यूनिट पर जुर्माना लगाया है.