Samco ELSS Tax Saver Fund: 500 रुपए से निवेश शुरू, कमाई के साथ बचाएं टैक्स, जानें पूरी डीटेल्स
ELSS Tax Saver Fund: यह एक ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) है. इसमें 3 साल का स्टैचटॉरी लॉक-इन है और टैक्स बचाने का फायदा मिलता है.
NFO 16 दिसंबर 2022 को बंद होगा. (File Photo)
NFO 16 दिसंबर 2022 को बंद होगा. (File Photo)
ELSS Tax Saver Fund: सैमको म्यूचुअल फंड (Samco Mutual Fund) ने ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (ELSS Tax Saver Fund) पेश किया है. यह एक ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) है. इसमें 3 साल का स्टैचटॉरी लॉक-इन और टैक्स बेनिफिट है. इसका उद्देश्य निवेशकों को टैक्स बचत बेनिफिट के साथ हाई क्वालिटी मिड और स्मॉल कंपनियों में निवेश कर रिटर्न प्रदान करना है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 15 नवंबर 2022 को खुलेगा और 16 दिसंबर 2022 को बंद होगा.
क्या है ELSS?
Equity Linked Saving Scheme (ELSS), जिसे टैक्स सेवर फंड के रूप में भी जाना जाता है, एक ओपन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है जो इक्विटी से संबंधित प्रोडक्ट्स में निवेश करती है. इन ELSS म्यूचुअल फंड्स में 3 साल का अनिवार्य लॉक-इन पीरियड है, जो कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्श 80C के तहत उपलब्ध अन्य सभी प्रोडक्ट्स की तुलना में सबसे कम लॉक इन पीरियड है.
ELSS Tax Saver Fund में कौन कर सकता है निवेश?
निवेशक जो कम से कम 3 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं और हाई रिटर्न की तलाश कर रहे हैं, साथ ही सेक्शन 80C के तहत टैक्स बचाने के लिए ELSS Tax Saver Fund में निवेश कर सकते हैं. अन्य टैक्स सेविंग स्कीम्स की तुलना में ये टैक्स सेवर फंड्स ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ELSS का रिडेम्पशन प्रोसेस पूरी तरह से टैक्स-फ्री नहीं है. सालाना 1,00,000 रुपए तक के लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स-फ्री हैं. इससे ऊपर के किसी भी गेन पर 10% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के साथ सेस और सरचार्ज लगता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
500 रुपए से निवेश शुरू
Samco ELSS Tax Saver Fund में मिनिमम 500 रुपए और इसके बाद 500 रुपए के गुणक में निवेश कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त मिनिमम 500 रुपए और 500 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें एक्जिट लोड जीरो है. इस फंड के मैनेजर निराली भंसाली हैं. स्कीम का परफॉर्मेंस निफ्टी 500 इंडेक्स टीआरआई (Nifty 500 Index TRI) के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
01:40 PM IST