म्यूचुअल फंड में SIP करना है तो इन 3 बातों को याद कर लें, जानिए कैसे 5000 रुपए की एसआईपी पांच सालों में 5.5 लाख बना
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे सही तरीका SIP है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट कीर्तन ए शाह ने कहा कि अगर आप लार्ज कैप में निवेश करते हैं तो कम से कम 3 साल, मिडकैप में कम से कम 5 साल और स्मॉलकैप में कम से कम 7-8 साल के लिए निवेश करें.
Mutual Fund SIP: मंदी का असर चारों तरफ दिख रहा है. हाल ही में गोल्डमैन सैश ने भारत के ग्रोथ का अनुमान घटाया है. ग्लोबल इकोनॉमी की हालत और खराब है. मंदी की आहट के बीच बचत सबसे जरूरी है. इस कठिन समय में ऐसी जगहों पर निवेश करना जरूरी है, जहां आपको महंगाई को पीछे छोड़ने वाला रिटर्न मिले, साथ में रिस्क भी मिनिमम हो. अपने पोर्टफोलियो को मंदी प्रूफ बनाने के लिए लंबी अवधि के निवेश की सलाह दी जाती है. इससे रिस्क तो कम होगा ही, साथ में रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा. अगर आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना है तो SIP से बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता है.
हर हाल में SIP जारी रखें, लंबी अवधि में होंगे मालामाल
क्रेडेंस वेल्थ के सीईओ और फाउंडर कीर्तन ए शाह (Kirtan A Shah) ने कहा कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो SIP सबसे सफल और कारगर तरीका है. रिस्क को घटाने और रिटर्न को बढ़ाने के लिए लंबी अवधि तक निवेश करना एकमात्र विकल्प है. रिटर्न क्या मिलेगा यह बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, लेकिन लंबी अवधि में यह काफी फायदेमंद होता है.
किस कैटिगरी के फंड में कितना लंबा निवेश जरूरी?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने कहा कि अगर आप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो कम से कम 3 साल के लिए निवेश करें. अगर मिडकैप फंड में निवेश करते हैं तो कम से कम 5 साल के लिए निवेश करें. अगर स्मॉलकैप फंड्स में निवेश करते हैं तो कम से कम 7-8 साल के लिए निवेशित रहें. इतनी लंबी अवधि तक निवेशित रहने से SIP के कम्पाउंडिंग का लाभ मिलेगा. एक्सपर्ट ने वर्तमान परिस्थिति में लार्जकैप फंड की जगह फ्लेक्सीकैप फंड में निवेश की सलाह दी है. इस कैटिगरी में उन्होंने पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) को चुना है. तीन साल का औसत ग्रोथ 24 फीसदी के करीब है. इसका फंड साइज 27700 करोड़ और NAV 52 रुपए का है. कम से कम 1000 रुपए एसआईपी कर सकते हैं.
मिडकैप में कहां करें निवेश?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने मिडकैप में आपके लिए कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड (Kotak Emerging Equity Fund ) चुना है. तीन साल का औसत रिटर्न 26 फीसदी से ज्यादा है. फंड का आकार 22550 करोड़ का है. NAV 85.43 रुपए का है. कम से कम 1000 रुपए एसआईपी की जा सकती है. 5000 रुपए की एसआईपी पांच साल में 5.11 लाख बन गया. नेट रिटर्न 70 फीसदी से ज्यादा है.
स्मॉलकैप में कहां करें निवेश?
स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में एक्सपर्ट ने आपके लिए एक्सिस स्मॉलकैप फंड (Axis small Cap Fund) को चुना है. तीन सालों का औसत ग्रोथ रेट 28.6 फीसदी है. फंड का आकार 11 हजार करोड़ के करीब है. NAV 72 रुपए के करीब है. कम से कम 100 रुपए निवेश किए जा सकते हैं. 5000 रुपए की एसआईपी पांच सालों में 5.6 लाख बना. नेट रिटर्न 87 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Zee Business लाइव टीवी
04:00 PM IST