Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड हाउस पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड (PGIM India Mutual Fund) ने इक्विटी सेगमेंट में नया मल्‍टीकैप फंड लॉन्‍च किया है.  कंपनी के एनएफओ पीजीआईएम इंडिया मल्टी कैप फंड (PGIM India Multi Cap Fund) का सब्‍सक्रिप्‍शन आज (22 अगस्‍त) से खुल गया है. यह  5 सितंबर 2024 को बंद होगा. यह लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. इसे निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. 

₹5,000 से निवेश शुरू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, PGIM India Multi Cap Fund में मिनिमम 5,000 और उसके बाद 1,000 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ विनय पहाड़िया का कहना है कि हमारा मानना है कि यह अच्छी क्वालिटी और हाई ग्रोथ वाली कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करने का एक अच्छा समय है, क्योंकि पिछले कुछ साल में अपने आंतरिक मूल्यों में मजबूत ग्रोथ के बावजूद इनका प्रदर्शन काफी कम रहा है. हमने चुनाव रिजल्‍ट और बैंक ऑफ जापान की मॉनेटरी पॉलिसी में बदलाव के बाद पिछले कुछ महीनों में इस स्‍ट्रैटजी के बेहतर प्रदर्शन के शुरुआती संकेत देखे हैं. 

यह स्कीम लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों यानी तीनों कैटेगरी में कम से कम 25% निवेश करेगी. जबकि आमतौर पर बाकी 0-25% तीनों मार्केट कैप बकेट में से किसी एक या सभी में ग्राउंड-अप अवसरों में निवेश किया जाएगा. इस स्‍कीम में 25% तक डेट, 10% तक REITs और InvITs और 20% तक ओवरसीज ETF समेत फॉरेन सिक्योरिटीज में एक्सपोजर लेने का भी प्रावधान है. इस NFO के इक्विटी हिस्से का मैनेजमेंट विवेक शर्मा, आनंदा पद्मनाभन अंजेनेयन और उत्सव मेहता द्वारा किया जाएगा, जबकि डेट हिस्से का मैनेजमेंट पुनीत पाल द्वारा किया जाएगा. 

कौन कर सकता है निवेश 

म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. इसमें निवेशकों को लार्ज कैप, मिड कैप और स्‍माल कैप कंपनियों की इक्विटीज और इक्विटी रिलेटेड सिक्‍युरिटीज में निवेश का मौका मिलेगा. 

पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीनियर फंड मैनेजर - इक्विटी, विवेक शर्मा का कहना है, मार्केट कैपिटलाइजेशन में अच्छे लॉन्‍ग टर्म अवसर हैं, जिन्हें भारत की ग्रोथ से फायदा मिलेगा. इसका फायदा उठाने के लिए हमें सावधानीपूर्वक स्टॉक का चयन और एक संतुलित पोर्टफोलियो की जरूरत है. सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में हर समय एक्सपोजर जरूरी है जो अवसरों की उपलब्धता के अनुसार सही अनुपात से बदलता भी है. पीजीआईएम इंडिया मल्टी कैप फंड का लक्ष्य बस इसी स्‍ट्रैटजी पर चलना है.

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)