कमाई का मौका! नया Multi Cap Fund लॉन्ग टर्म में बनाएगा वेल्थ, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual Fund NFO: एडलवाइस म्यूचुअल फंड के NFO एडलवाइस मल्टी कैप फंड (Edelweiss Multi Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर से खुल गया है. लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Edelweiss Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने इक्विटी सेगमेंट में नया मल्टी कैप फंड (NFO) लॉन्च किया है. फंड हाउस के NFO एडलवाइस मल्टी कैप फंड (Edelweiss Multi Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर से खुल गया है. निवेशक 18 अक्टूबर 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
₹5000 से शुरू करें निवेश
एडलवाइस म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Edelweiss Multi Cap Fund में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. एडलवाइस मल्टी कैप फंड का बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है. इस स्कीम में 90 दिन से पहले रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. त्रिदीप भट्टाचार्य और साहिल शाह स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
कौन कर सकता है निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो अपने लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं, उनके लिए बेहतर ऑप्शन है. इस स्कीम के जरिए निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स तीनों सेगमेंट के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. हालांकि, स्कीम अपना मकसद हासिल कर लेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. साथ ही स्कीम पर रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है.
क्या हैं मल्टीकैप फंड्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीकैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड में निवेश करता है, जिससे निवेश को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है और जोखिम घट जाते हैं. इसी वजह से यह रिस्क और रिवॉर्ड को बैलेंस करने वाला एक डायनेमिक विकल्प बन जाता है. लार्ज, मिड और स्मॉलकैप में कम से कम 25 फीसदी निवेश होता है. फंड मैनेजर स्कीम में इक्विटी और इक्विटी जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 65% निवेश करता है. जबकि डेट, मनी मार्केट में मैक्सिमम 25% निवेश हो सकता है.
मल्टी कैप फंड में फंड मैनेजर लार्ज, मिड, स्मॉलकैप निवेश घटा-बढ़ा सकते हैं. जिन निवेशकों का मीडियम से लॉन्ग टर्म का का नजरिया है, उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन होता है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:14 AM IST