2024 में Mutual Funds से टैक्स बेनिफिट्स के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न, नोट करें अनिल सिंघवी के पसंदीदा फंड्स
Mutual Funds Tips 2024: ज़ी बिजनेस खास शो 'नए साल नए फंड' में अनिल सिंघवी ने 2024 के लिए निवेश के स्पेशल टिप्स दिए. साथ ही बेस्ड कैटेगरी और फंड्स भी सुझाए हैं.
Mutual Funds Tips 2024: नया साल शुरू हो गया है. इसमें मार्केट को लेकर अलग-अलग सेक्टर्स के साथ स्टॉक्स पर भी आउटलुक दिया गया. अब बारी है म्यूचुअल फंड्स को लेकर सटीक स्ट्रैटेजी बनाने का, जिससे इनवेस्टमेंट को लेकर माइंडसेट क्लिर रहे. इसके ज़ी बिजनेस खास शो 'नए साल नए फंड' में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 2024 के लिए निवेश के स्पेशल टिप्स दिए. साथ ही बेस्ड कैटेगरी और फंड्स भी सुझाए हैं.
2024 के लिए किस तरह के फंड्स हैं पसंद?
- हर एक के अपने Financial Goal के हिसाब से फंड सिलेक्शन जरूरी
- अपनी रिस्क कैपेसिटी और निवेश की अवधि के हिसाब से फंड चुनें
- अभी के बाजार में Flexi Cap Funds सबसे बेहतर
- Debt और Equity के mixed फंड्स भी एकदम परफेक्ट
पैसा लगाने के 2 तरीके
- मंथली SIP जारी रखें
- निफ्टी में हर 2% कमजोरी पर लगाएं पैसा
2024 के लिए कैसे फंड्स पसंद?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- ज्यादा रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर सेक्टोरल फंड्स में भी पैसा लगा सकते हैं.
इन सेक्टोरल फंड्स में करें SIP
- IT
- फार्मा
- PSU
अलग-अलग तरह से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कौनसे कैटेगरी के फंड्स सही रहेंगे?
2024 के लिए अनिल सिंघवी के पसंदीदा फंड्स
- Flexi Cap Equity Fund
- Multi Cap Equity Fund
- Multi Asset Allocation Fund
- Balanced Advantage Fund
- Aggressive Hybrid Fund
- Value and Contra Fund
Flexi Cap Equity Fund क्या होता है?
- लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप तीनों में निवेश
- कम से कम 65%, अधिकतम 100% निवेश इक्विटी में
- फंड मैनेजर को अपनी मर्जी से इक्विटी एलोकेशन करने की आजादी
- तीनों कैटेगरी में डायवर्सिफिकेशन का फायदा
- फंड मैनेजर की टाइमिंग और काबिलियत अहम
- सस्ते लार्जकैप और बढ़े हुए मिड-स्मॉलकैप की कश्मकश में ये फंड हैं बेस्ट
- 2024 में इन फंड्स में करें SIP
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Flexi Cap Equity Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
Parag Parikh Flexi Cap 48294 29%
HDFC Flexi Cap 42271 36%
JM Flexi Cap 862 33%
✨Large Cap, Midcap, Small cap में कौनसे फंड्स पसंद हैं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2024
अनिल सिंघवी के फेवरेट लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स...
कहां और कितने समय के लिए लगाएं पैसा?
किस फंड में कितना मिला रिटर्न?@AnilSinghvi_ के साथ देखिए खास पेशकश- 'नए साल के नए फंड्स'#mutualfunds… pic.twitter.com/uIbZ32T9Mk
Multi Cap Equity Fund क्या होता है?
- लार्ज, मिड, स्मॉलकैप तीनों में कम से कम 25% निवेश
- कम से कम 75%, अधिकतम 100% निवेश इक्विटी में
- Debt और Money मार्केट में अधिकतम 25% निवेश
- तीनों कैटेगरी में डायवर्सिफिकेशन का फायदा
- लेकिन फंड मैनेजर को 25% की लिमिट कम करने की छूट नहीं
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Multi Cap Equity Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
Nippon Ind Multi Cap 22695 45%
ICICI Pru Multi Cap 9515 30%
Flexi Cap Equity Fund और Multi Cap Equity Fund में क्या अंतर है?
- Flexi Cap में कम से कम 65%, Multi Cap में कम से कम 75% इक्विटी जरूरी
- Multi Cap में तीनों कैटेगरी में कम से कम 25% निवेश जरूरी
- Flexi Cap में फंड मैनेजर को है आजादी
- Flexi Cap में Multi Cap के मुकाबले रिस्क कम
Multi Asset Allocation Fund क्या होता है?
- इन्हें हाइब्रिड फंड भी कहा जाता है
- कम से कम 3 अलग एसेट क्लास में निवेश
- हर एसेट क्लास में कम से कम 10% निवेश
- Equity और Debt के साथ गोल्ड, REIT, InvIT में भी निवेश
- कम से कम 65% निवेश इक्विटी में जरूरी
- इक्विटी फंड की तरह ही इन पर लगता है टैक्स
- अलग-अलग एसेट क्लास से मिलता है डायवर्सिफिकेशन
- कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए सही
अनिल सिंघवी पसंदीदा Multi Asset Allocation Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
ICICI Pru Multi Asset 27924 31%
Quant Multi Asset 1153 35%
Balanced Advantage Fund क्या होता है?
- इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 30-80% निवेश, बाकी निवेश Debt में
- Equity और Debt में एलोकेशन घटा-बढ़ा सकते हैं
- बाजार सस्ता तो शेयरों में ज्यादा निवेश
- इक्विटी फंड की तरह ही इन पर लगता है टैक्स
- उतार-चढ़ाव वाले बाजार में ये फंड अच्छे
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Balanced Advantage Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
HDFC BAF 68387 32%
Aggressive Hybrid Fund क्या होता है?
- ये Equity और Debt का मिक्स्ड फंड है
- कम से कम 65% निवेश इक्विटी में जरूरी
- बाकी बचा हुआ पैसा फिक्स्ड इनकम में
- इक्विटी फंड की तरह ही इन पर लगता है टैक्स
- औसत रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए है ये हाइब्रिड स्ट्रैटेजी
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Aggressive Hybrid Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
ICICI Pru Equity & Debt 28005 34%
DSP Equity & Bond 8403 18%
JM Aggressive Hybrid 110 26%
Value and Contra Fund क्या होता है?
- कम से कम 65% निवेश इक्विटी में जरूरी
- ऐसे शेयरों में निवेश जो अपने Intrinsic Value से कम पर ट्रेड कर रहें हों
- ज्यादा जोखिम लेने वाले लंबी अवधि के निवेश के लिए
- Value Investing में कंपनी के फंडामेंटल या कंपनी के कम्पिटीटिव एडवांटेज देखना जरूरी
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Value Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
ABSL Pure Value 5151 33%
Nippon Ind Value 6193 36%
Contra Fund
- ऐसे शेयर या सेक्टर में निवेश जो अभी अच्छा नहीं कर रहे हैं
- अभी खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर भविष्य में अच्छी कमाई कर सकता है
- ज्यादा जोखिम लेने वाले लंबी अवधि के निवेशक पैसा लगाएं
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Contra Fund
Fund AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
SBI Contra 18930 45%
Large Cap, Midcap, Small cap में कौनसे फंड्स पसंद हैं?
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Large Cap Fund
फंड AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
Nippon Ind. Large Cap 18072 32%
HDFC Top 100 27687 28%
ICICI Pru Blue chip 44425 25%
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Midcap Fund
फंड AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
HDFC Midcap Opp. 52138 42%
Nippon Ind Growth Fund 21380 43%
Tata Midcap Growth Fund 2853 34%
अनिल सिंघवी के पसंदीदा Small Cap Fund
फंड AUM (₹Cr) रिटर्न (3 साल)
Invesco Ind Small cap 3260 47%
Franklin Ind Smaller Cos 10777 50%
Quant Small Cap 11207 65%
03:28 PM IST