Mutual Funds data September: म्यूचु्अल फंड्स एसोसिएशन AMFI की तरफ से सितंबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश का आंकड़ा जारी किया गया है. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के महीने में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP बढ़कर 12976 करोड़ रुपए रहा. अगस्त के महीने में यह आंकड़ा 12693 करोड़ रुपए का रहा था. शेयर बाजार में हलचल रही, लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में उछाल दर्ज किया गया. सितंबर महीने में कुल इक्विटी इन्फ्लो 14077 करोड़ रहा. अगस्त के महीने में यह आंकड़ा 5942 करोड़ रहा था. मंथली आधार पर इसमें 137 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, बीते महीने निफ्टी में 3.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट घटा

सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 38.42 लाख करोड़ रुपए रहा. इसमें गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त के महीने में यह 39.33 लाख करोड़ रहा था. सितंबर महीने में सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया. इस सेगमेंट में कुल 4418 करोड़ का निवेश आया. फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2401 करोड़ का निवेश आया. मिडकैप फंड्स में 2151 करोड़ का निवेश आया. ETF में उछाल दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 10808 करोड़ रहा जो अगस्त में 7416 करोड़ रहा.

लिक्विड फंड से 59970 करोड़ की भारी निकासी

लिक्विड फंड से 59970 करोड़ की निकासी की गई. अगस्त में 50096 करोड़ का इन्फ्लो आया था. टोटल डेट स्कीम से 65372 करोड़ की निकासी की गई. अगस्त में इस स्कीम में 49164 करोड़ का इन्फ्लो आया था. कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड से 2926 करोड़ की निकासी की गई. अगस्त में 673 करोड़ का इन्फ्लो आया था.

हायब्रिड फंड  से निकासी

हायब्रिड फंड से सितंबर के महीने में 2688 करोड़ की निकासी की गई. अगस्त में यह निकासी 6601 करोड़ की थी. क्रेडिट रिस्क आउटफ्लो 492 करोड़ का रहा जो अगस्त में 88.3 करोड़ रहा.