Mutual Funds Investment: बाजार में खरीदारी बिकवाली तो लगभग सभी लोग करते हैं. लेकिन रिटेल इन्वेस्टर शेयर बाजार में इक्विटी में पैसा लगाने के अलावा म्यूचुअल फंड में भी पैसा लगाते हैं. ऐसे में अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड में किसने बिकवाली की और कहां खरीदारी की, इसकी भी जानकारी होनी जरूरी है. ज़ी बिजनेस के रिसर्च एक्सपर्ट वरुण दुबे ने एक रिसर्च के आधार पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अक्टूबर में म्यूचुअल फंड में किन शेयरों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है और किन शेयरों ने हिस्सेदारी घटाई है. बता दें कि नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड में रिकवरी देखने को मिली है. 

अक्टूबर में इन फंड्स ने की खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP फ्लो लगातार रेगुलर रहे हैं. अक्टूबर महीने में 169 बिलियन रुपए की खरीदारी SIP फ्लो के जरिए हुई है. रिसर्च में आगे बताया गया कि म्यूचुअल फंड की हर कैटेगरी में अक्टूबर महीने में खरीदारी देखने को मिल रही है. अक्टूबर में कोई ऐसी स्कीम नहीं है, जहां बिकवाली हुई हो. 

MFs ने खरीदे ये नए शेयर

लार्जकैप स्टॉक्स में वेदांता (Vedanta) में सबसे बड़ी खरीदारी की है. यहां म्यूचुअल फंड्स ने इस शेयर में अच्छी खासी खरीदारी की है. इसके अलावा IRM Energy में म्यूचुअल फंड्स ने खरीदारी की. इसके अलावा Swan Energy, BLS Intl और Nucleus Software जैसे शेयर में खरीदारी की है.     

MFs ने इन शेयरों में की बिकवाली

IDBI Bank

IOB

Adani Energy Solutions

India Cements

Alembic

Supriya Lifescience

Apollo Micro Systems

Himadri Speciality

इन शेयरों में म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी

BSE LTd

Kotak Bank 

Nazara Tech 

Cipla