कमाई का मौका! ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, 5 सितंबर तक खुली है स्कीम
Mutual Fund NFO: इस स्कीम में 5 सितंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो खासतौर से डिविडेंड देने वाले शेयरों में निवेश करती है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) इक्विटी कैटेगरी में नया फंड थिमैटिक फंड लेकर आ रहा है. म्यूचुअल फंड हाउस का NFO बड़ौदा बीएनपी पारिबा डिविडेंड यील्ड फंड (Baroda BNP Paribas Dividend Yield Fund) का सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त से शुरू हो जाएगा. इस स्कीम में 5 सितंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो खासतौर से डिविडेंड देने वाले शेयरों में निवेश करती है. इस तरह के निवेश से निवेशकों की वेल्थ में दो तरह से शेयर में तेजी और डिविडेंड, इजाफा होता है. इस तरह से इस स्ट्रैटजी का लक्ष्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो डिविडेंड देती हैं और लगातार ग्रोथ दिखाती हैं.
₹1,000 से कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड कंपनी के मुताबिक, Baroda BNP Paribas Dividend Yield Fund में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है. स्कीम के फंड मैनेजर शिव चनानी हैं. इस फंड में 1 साल के भीतर रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा.
यह फंड हाई फ्री कैश फ्लो और रेगुलर डिविडेंड के भुगतान के इतिहास वाली कंपनियों में निवेश करेगा. यह फंड हर तरह के मार्केट कैप में उचित वैल्यू वाली कंपनियों का पोर्टफोलियो बनाने के लिए पांच स्टेप सलेक्शन प्रॉसेस का पालन करता है. जबकि उन कंपनियों से दूरी बनाता है जो शायद ही कभी डिविडेंड देती हैं.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी के सीईओ सुरेश सोनी का कहना है, वित्त वर्ष 2020 के बाद से निफ्टी 500 कम्पोनेंट के एक अध्ययन के मुताबिक, डिविडेंड देने वाली कंपनियों में एवरेज रिटर्न ऑन इक्विटी नॉन-डिविडेंड वाली कंपनियों की तुलना में ज्यादा मिलता है. वित्त वर्ष 2024 में, डिविडेंड देने वाली इन कंपनियों का औसत ROE 20.5% था, जबकि नॉन-डिविडेंड पेमेंट करने वाली कंपनियों का औसत ROE 13.4% था. फंड का लक्ष्य शेयरधारकों के अनुकूल मैनेजमेंट प्रैक्टिस के साथ हाई क्वालिटी वाले बिजनेस के पोर्टफोलियो में निवेश करना है. (31 मार्च 2024 तक का डाटा. *सोर्स : एस इक्विटी और इंटरनल.)
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:50 PM IST