NFO: खुल गया नया फंड, सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू; लंबी अवधि में बनेगी दौलत
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस Axis MF के नए NFO एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) का सब्सक्रिप्शन 23 अगस्त से खुल गया है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड लॉन्च किया है. म्यूचुअल फंड हाउस के नए NFO एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) का सब्सक्रिप्शन 23 अगस्त से खुल गया है. यह एनएफओ 6 सितंबर 2024 को बंद होगा. यह एक ओपन एंडेड फंड है. इसमें निवेशक जब चाहे रिडम्शन या एग्जिट कर सकते हैं.
Axis Consumption Fund: ₹100 से निवेश शुरू
एक्सिस म्यूचुअल फंड का कहना है कि एक्सिस कंजम्प्शन फंड में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY India Consumption TRI है. इसके फंड मैनेजर हितेश दास, श्रेयस देवालकर और कृष्णा नारायण (ओवरसीज सिक्युरिटीज) हैं.
इस फंड में अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के पहले निवेश का 10 फीसदी तक रिडीम या बाहर निकलने पर कोई एग्जिट लोड नहीं है. इसके बाद के निवेश 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. वहीं, 12 महीने के बाद स्कीम से रिडम्शन या बाहर निकलने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है, लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है. इसमें निवेशकों को कंजम्प्शन या कंजम्प्शन से जुड़े सेक्टर्स व अलाइड सेक्टर्स की कंपनियों के स्टॉक्स और स्टॉक्स से जुड़ी सिक्युरिटीज में निवेश का मौका मिलेगा. अलाटमेंट की तारीख से अगले 5 कार्य दिवस में यह स्कीम दोबारा खुलेगी. हालांकि, स्कीम अपना निवेश लक्ष्य हासिल कर लेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:55 AM IST