SEBI ने Mutual Fund नॉमिनेशन के लिए मियाद बढ़ाई, अब 1 जनवरी 2024 तक मिला मौका
Mutual Fund निवेशकों के लिए यह बड़ी जानकारी है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने नॉमिनी अपडेट करने की डेडलाइन को 30 सितंबर 2023 से बढ़ाकर 1 जनवरी 2024 कर दिया है.
Mutual Fund Nominee Updates: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने नॉमिनी अपडेट करने की डेडलाइन को छह महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है. वर्तमान में नॉमिनी को अपडेट करने की डेडलाइन 30 जून 2023 तक थी. मार्केट रेग्युलेटर ने इसे बढ़ाकर 1 जनवरी 2024 कर दिया है.
1 जनवरी 2024 तक मौका
SEBI की तरफ से जो सर्कुलर जारी किया गया है उसके मुताबिक, म्यूचुअल फंड निवेशकों को नॉमिनी अपडेट करने के लिए अब 1 जनवरी 2024 तक मौका मिलेगा. पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. नॉमिनी अपडेट नहीं होने पर फोलियो को डेबिट के लिए फ्रीज कर दिया जाएगा. अब 1 जनवरी तक आपके फोलियो को नॉमिनी अपडेट नहीं होने पर भी फ्रीज नहीं किया जाएगा.
यूनिट होल्डर्स को प्रोत्साहित करें
मार्केट रेग्युलेटर ने अपने सर्कुलर में सभी म्यूचुअल फंड्स, असेट मैनेजमेंट कंपनी, ट्रस्टी कंपनी, म्यूचुअल फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स को संबोधित किया और कहा कि वे यूनिट होल्डर्स को नॉमिनी अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करें.
मैसेज और ईमेल के जरिए यूनिट होल्डर्स को सूचना भेजें
फंड हाउसेस अपने यूनिट होल्डर्स को हर 15 दिन में मैसेज और ईमेल के जरिए इस संबंध में सूचना दें और नॉमिनी अपडेट करने की अपील करें.
डीमैट अकाउंट के लिए भी डेडलाइन बढ़ी
इससे पहले 26 सितंबर को मार्केट रेग्युलेटर ने डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनी अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाने का ऐलान किया था. इसे 30 सितंबर 2023 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया है. डीमैट अकाउंट होल्डर्स को PAN कार्ड, नॉमिनेशन और KYC डीटेल अपडेट करनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें