Mutual Fund की नई स्कीम तैयार करेगी रिटायरमेंट फंड! ₹5000 से निवेश शुरू, जान लें SIP डीटेल
Mutual Fund: NFO का सब्सक्रिप्शन 26 मार्च से खुल गया है. इसे 9 अप्रैल, 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह ओपन-एंडेड फंड है. इस फंड में 5 साल या 60 साल की रिटायरमेंट की उम्र (जो भी पहले हो) तक लॉक-इन है.
MF NFO
MF NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड (PGIM India Mutual Fund) ने एक नई मल्टीकैप स्कीम PGIM इंडिया रिटायरमेंट फंड (PGIM India Retirement Fund) लॉन्च की है. रिटायरमेंट फंड बनाने के मकसद से फंड हाउस ने यह स्कीम शुरू की है. इस NFO का सब्सक्रिप्शन 26 मार्च से खुल गया है. इसे 9 अप्रैल, 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह ओपन-एंडेड फंड है. इस फंड में 5 साल या 60 साल की रिटायरमेंट की उम्र (जो भी पहले हो) तक लॉक-इन है.
SIP के जरिए कर सकते हैं निवेश
फंड हाउस का कहना है कि PGIM इंडिया रिटायरमेंट फंड स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू किया जा सकता है. SIP के लिए कम से कम 5 इंस्टॉलमेंट और प्रति किस्त कम से कम 1,000 रुपये का निवेश जरूरी होगा और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है.
फंड हाउस के मुताबिक, आवंटन की तारीख से 5 बिजनेस दिनों के भीतर यह फंड रेगुलर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगा. पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड को S&P BSE 500 TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. पोर्टफोलियो में बाजार के लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप तीनों सेगमेंट के लिए कम से कम 25 फीसदी आवंटन होने की उम्मीद है. फंड के इक्विटी हिस्से का मैनेजमेंट विनय पहाड़िया जबकि डेट, REIT और InvITs हिस्से का मैनेजमेंट पुनीत पाल द्वारा किया जाएगा. इसमें एग्जिट लोड शून्य है.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फंड हाउस का कहना है कि लंबी अवधि में रिटायरमेंट कॉपर्स बनाने में यह स्कीम मददगार हो सकती है. पीजीआईएम इंडिया AMC के सीईओ, अजीत मेनन का कहना है, रिटायरमेंट के लिए निर्धारित डेडिकेटेट म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आपको अपने लक्ष्य के प्रति लंबे समय तक बने रहने और लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का लाभ उठाने में मदद मिलती है.
फंड का लक्ष्य इक्विटी, इक्विटी संबंधित विकल्पों, आरईआईटी (REITs) और इनविट (InvITs) और फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के मिक्स में निवेश करके निवेशकों को बेहतर रिटर्न देते हुए उनके रिटायरमेंट लक्ष्य को पूरा करना है और उसी के अनुरूप इनकम जेनरेट करना है. हालांकि इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:10 PM IST