कमाई का मौका! खुल गई नई स्कीम, सिर्फ ₹1000 से निवेश शुरू; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
Mutual Fund NFO: यह NFO 10 जून 2024 को खुलेगा और 24 जून 2024 को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग थीम में निवेश करती है.
MF NFO
MF NFO
Mutual Fund NFO: बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने इक्विटी सेगमेंट में नई सेक्टोरल स्कीम बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड (Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund) लॉन्च किया है. यह NFO 10 जून 2024 को खुलेगा और 24 जून 2024 को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग थीम में निवेश करती है.
NFO: ₹1000 से निवेश शुरू
म्यूचुअल फंड हाउस ने बताया कि बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड में मिनिमम 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. स्कीम का बेंचमार्क Nifty India Manufacturing TRI है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड का मकसद भारत के अहम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाना है. इसके फंड मैनेजर जितेन्द्र श्रीराम हैं.
पोर्टफोलियो उन कंपनियों में निवेश करना चाहता है जो सीधे तौर पर मैन्युफैक्चरिंग की गतिविधियों में लगे हैं, जिसका मकसद घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग द्वारा भारत के आयात को कम करना और भारत में बनी हुई वस्तुओं का निर्यात बढ़ाना है.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ, सुरेश सोनी ने कहा, यह योजना निवेश का एक आकर्षक अवसर मिलता है, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर कई दशकों के ग्रोथ के लिए तैयार है. यह स्कीम लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
फंड हाउस का कहना है, बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड उन निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो मजबूत मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर केंद्रित निवेश के साथ ग्रोथ के अवसरों की तलाश कर रहे हैं. यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग की गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:39 PM IST