म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खुशखबरी! यूनिट बेचने के 2 दिन बाद खाते में आएगा पैसा, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
म्चूयुअल फंड के संगठन AMFI ने ऐलान किया है. बाजार में T+1 का लाभ म्यूचुअल फंड निवेशकों को मिलेगा. MF यूनिट की बिक्री के 2 दिन बाद पैसा खाते में आएगा.
T+2 Settlement: म्यूचुअल फंड में निवेशकों करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले को अब निवेश राशि निकालते समय जल्द पैसा मिलेगा. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले को अब निवेश राशि निकालते समय जल्द पैसा मिलेगा. एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) 1 फरवरी से इक्विटी स्कीम के निवेशकों के यूनिट भुनाने के बाद भुगतान सौदा होने के दो दिन दिन के भीतर (T+2) ही करेंगी. इसका मतलब म्यूचुअल फंड यूनिट की बिक्री के 2 दिनों बाद पैसा खाते में आएगा. फिलहाल, म्यूचुअल फंड यूनिट निवेशकों को उनके बैंक खाते में पैसा यूनिट भुनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन दिन के भीतर भेजती हैं.
आपको बता दें कि 27 जनवरी 2023 से शेयर बाजारों के सभी स्टॉक्स में T+1 सेटलमेंट साइकिल शुरू हो गया है. यानी अब जिस दिन आप शेयर लेंगे उसके अगले दिन (T+1) तक आपको डिलिवरी मिल जाएगी. इसमें 1 फरवरी को कट ऑफ टाइमिंग से पहले प्राप्त सभी ट्रांजैक्शन शामिल हैं और सेटलमेंट साइकिल को स्थिर करने के लिए कुछ दिनों की अनुमति देने के बाद 1 फरवरी के NAV को बंद करने पर संसाधित किया गया.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी में मशरूम की खेती कर करें मोटी कमाई, सरकार दे रही मौका, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें