इक्विटी म्यूचुअल फंड्स निवेश में 25% का बंपर उछाल, SIP का आंकड़ा घटा; Sectoral Funds में निवेशकों की आई बाढ़
AMFI की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, फरवरी महीने में इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. SIP निवेश में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह आंकड़ा 15685 करोड़ रुपए का रहा. सबसे ज्यादा Sectoral Funds में निवेश किया गया.
Mutual Fund data for February: फरवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड का डेटा आ गया है. AMFI की तरफ से शेयर की गई सूचना के मुताबिक, इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में मंथली आधार पर 25 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. इक्विटी फंड्स में कुल 15685.6 करोड़ का निवेश किया गया. यह मई 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है. बीते 24 महीने से इक्विटी फंड्स में लगातार नेट आधार पर इन्फ्लो आ रहा है. फरवरी में सेंसेक्स में 1.25 फीसदी और निफ्टी में 1.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बावजूद इक्विटी फंड्स के प्रति निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है.
SIP में मामूली गिरावट
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686.3 करोड़ रहा. जनवरी में यह 13856.2 करोड़ रहा था. एसआईपी में मामूली कमी आई है. हालांकि, एसआईपी अकाउंट्स की संख्या में तेजी आई है. फरवरी महीने में यह 6.28 करोड़ रहा जो जनवरी में 6.21 करोड़ था. फरवरी में एसआईपी में गिरावट इसलिए रहा, क्योंकि यह महीना केवल 28 दिनों का था, जबकि जनवरी का महीना 31 दिनों का था.
स्मॉलकैप में 2246 करोड़ का आया निवेश
AMFI डेटा के मुताबिक, डेट स्कीम्स से फरवरी में 13815 करोड़ की निकासी की गई. इक्विटी फंड्स में स्मॉलकैप फंड्स में 2246.30 करोड़ रुपए का निवेश आया. मिडकैप फंड्स में 1816.66 करोड़ रुपए और लार्जकैप में 353.87 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. मल्टीकैप फंड्स में 1977.36 करोड़ रुपए और लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1651 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया
इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा सेक्टोरल यानी थीमैटिक फंड्स में 3855.90 करोड़ रुपए का आया. फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1802 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. ELSS स्कीम्स में 981.14 करोड़ रुपए का फंड आया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें