फरवरी में इक्विटी फंड्स में आया 26866 करोड़ का बड़ा इन्फ्लो, SIP के जरिए ₹19186 करोड़ का हुआ निवेश
AMFI की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, इक्विटी फंड्स में फरवरी महीने में 26866 करोड रुपए का नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा Sectoral Funds में इन्फ्लो दर्ज किया गया.
इक्विटी म्यूचु्अल फंड को लेकर क्रेज बरकरार है. AMFI की तरफ से जारी ताजा डेटा के मुताबिक, फरवरी महीने में इक्विटी म्यूचुलअ फंड्स में कुल 26865.78 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया. जनवरी महीने में 21780.56 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स में 11262.72 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. SIP के जरिए फरवरी महीने में 19186 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. जनवरी महीने में यह 18838 करोड़ रुपए था.
22 NFO फरवरी महीने में आए
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इक्विटी फंड्स में 26,865.78 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. डेट फंड्स में कुल 63,808.82 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया जबकि हायब्रिड स्कीम में 18,105.08 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. फरवरी महीने में कुल 22 NFO यानी न्यू फंड ऑफर आया जिसमें कुल 11,720 करोड रुपए का इन्फ्लो आया. इक्विटी कैटिगरी में 8 स्कीम्स आई जिसमें 5 सेक्टोरल फंड्स थे.
Sectoral Funds का रहा जलवा
इक्विटी फंड्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स में 11,262.72 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. दरअसल फरवरी महीने में कुल 5 सेक्टोरल फंड्स NFO आए जिसमें कुल 7,178 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. इस माइनस करने पर पुराने सेक्टोरल फंड्स में कुल 4085 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया जो इस कैटिगरी में सबसे ज्यादा है.
लार्ज एंड मिडकैप फंड्स को लेकर बढ़ा क्रेज
इसके बाद लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,156.64 करोड़ रुपए, स्मॉलकैप फंड्स में 2,922.45 करोड़ रुपए, मल्टीकैप फंड्स में 2,414.04 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 1,808.18 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 921.14 करोड़ रुपए और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2,613.23 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.