अनिल सिंघवी को पसंद हैं ये Top-3 Large Cap Funds, एसआईपी निवेशकों को दिया 45% का दमदार रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए 3 दमदार लार्जकैप फंड्स को चुना है. उनका कहना है कि ये इंडेक्स से बेहतर रिटर्न देंगे. 3 साल का रिटर्न 45 फीसदी है.
Top-3 Large Cap Funds: पिछले साल शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी ने 19% का दमदार रिटर्न दिया है. इस साल लार्जकैप को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बुलिश हैं. उनका मानना है कि FII की वापसी जोरदार हुई है. वैल्युएशन लार्जकैप में काफी अट्रैक्टिव है. अगर आप डायरेक्ट स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहते हैं और टेंशन फ्री हेल्दी रिटर्न चाहते हैं तो लार्जकैप म्यूचुअल फंड (Large Cap Mutual Funds) में निवेश करना चाहिए.
टेंशन और रिस्क फ्री निवेशकों के लिए है लार्जकैप फंड्स
अगर आपको इंडेक्स से बेहतर रिटर्न चाहिए, रिस्क नहीं लेना है और टेंशन फ्री होकर SIP के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं तो ये लार्जकैप फंड्स (Large Cap Mutual Funds) कमाल के हैं. बता दें कि इन फंड्स का पैसा मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-100 कंपनियों में निवेश किया जाता है. ये ब्लूचिप कंपनियां अपने सेक्टर और इंडस्ट्री की लीडर कंपनियां हैं. स्टॉक्स में वोलाटिलिटी कम रहता है. मिडकैप, स्मॉलकैप के मुकाबले रिटर्न कम मिलेगा लेकिन आपका पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है.
Anil Singhvi Top 3 Large Cap Funds
1>>Nippon India Large Cap Fund
2>>HDFC Top 100 Fund
3>>ICICI Prudential Bluechip Fund
Nippon India Large Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5 जनवरी के आधार पर निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड का NAV 73.65 रुपए है. फंड का साइज 18071 करोड़ रुपए है. SIP निवेशकों के तीन साल में इस फंड ने नेट आधार पर करीब 45 फीसदी और पांच साल में 78 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर तीन साल पहले 10 हजार रुपए की मंथली SIP शुरू की गई होती आज इस फंड की वैल्यु 5.18 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
✨Large Cap, Midcap, Small cap में कौनसे फंड्स पसंद हैं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2024
अनिल सिंघवी के लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स...
कहां और कितने समय के लिए लगाएं पैसा?
किस फंड में कितना मिला रिटर्न?@AnilSinghvi_ #mutualfunds #investment #AnilSinghvi #SIP pic.twitter.com/0NgZKsdSlC
HDFC Top 100 Fund
5 जनवरी के आधार पर एचडीएफसी टॉप 100 फंड का NAV 986.25 रुपए है. फंड का साइज 27687 करोड़ रुपए है. SIP निवेशकों के तीन साल में इस फंड ने नेट आधार पर 40 फीसदी और पांच साल में 71 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर तीन साल पहले 10 हजार रुपए की मंथली SIP शुरू की गई होती आज इस फंड की वैल्यु 5.05 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
ICICI Prudential Bluechip Fund
5 जनवरी के आधार पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड का NAV 89 रुपए है. फंड का साइज 44425 करोड़ रुपए है. SIP निवेशकों के तीन साल में इस फंड ने नेट आधार पर 36 फीसदी और पांच साल में 68 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर तीन साल पहले 10 हजार रुपए की मंथली SIP शुरू की गई होती आज इस फंड की वैल्यु 4.90 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
04:55 PM IST