HDFC Mutual Fund: कमाई का अच्छा मौका! HDFC MF ला रहा है 2 नए फंड, 5000 रु से कर सकते हैं निवेश
HDFC Mutual Fund: एचडीएफसी के दोनों NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 फरवरी को खुलेंगे.
HDFC Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अगर किसी नई स्कीम की तलाश में हैं, तो आपके पास मौका है. HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) दो नई स्कीम HDFC निफ्टी 100 इंडेक्स फंड (HDFC NIFTY 100 Index Fund) और HDFC निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (HDFC NIFTY100 Equal Weight Index Fund) ला रहा है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 11 फरवरी 2022 को निवेश के लिए खुलेंगे. इनमें 18 फरवरी 2022 को स्कीम बंद होंगी.
5000 रु से कर सकते हैं निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड की इन दोनों स्कीम्स में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. दोनों एनएफओ ओपन एंडेड फंड हैं. यानी, इन स्कीम्स से निवेशक जब चाहे बाहर निकल सकते हैं या रिडीम करा सकते हैं. HDFC निफ्टी 100 इंडेक्स फंड का बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है. जबकि, HDFC निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 100 Equal Weighted TRI है. कृष्ण कुमार डागा दोनों एनएफओ के फंड मैनेजर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
किसे करना चाहिए निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड के मुताबिक, दोनों NFOs ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर है, जो क्रमशः निफ्टी 100 इंडेक्स और निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप रिटर्न चाहते हैं. दोनों NFOs के जरिए निवेशकों को भारत की लॉर्ज कैप कंपनियों में एक्सपोजर मिलेगा. 31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, मार्केट कैप के आधार पर लिस्टिेड भारतीय कंपनियों में 68 फीसदी हिस्सेदारी लॉर्ज कैप की है.
HDFC AMC के एमडी एंड सीईओ नवनीत मुनोट का कहना है कि दोनों NFOs के जरिए कंपनी ने HDFC MF इंडेक्स सॉल्यूशनंस पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इससे कस्टमर्स को भारत की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में सीधे निवेश का मौका मिलेगा. इंडेक्स सॉल्यूशंस में HDFC AMC एक सबसे पुरानी कंपनी है. पिछले 19 साल से ज्यादा समय में कंपनी इंडेक्स फंड्स को मैनेज कर रही है. HDFC AMC का एसेट अंडर मैनेजमेंट 4.41 लाख करोड़ रुपये है.
03:24 PM IST