सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मण्णपुरम फाइनेंस ने शुक्रवार को घर-घर जाकर कर्ज देने की सेवा शुरु करने की घोषणा की है. कंपनी दिल्ली और मुंबई में ग्राहकों को घर बैठे यह ऋण मुहैया कराएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत में ऐसे मिलेगा सोने पर लोन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर 50-50 शाखाओं के जरिए यह सेवा उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने पिछले साल चेन्नई और बेंगलुरू में इस योजना का प्रायोगिक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है. इस काम में कंपनी ने चेन्नई की 107 और बेंगलुरू की 183 शाखाओं को लगाया था.

 

आपको दुकान तक सोना ले कर नहीं जाना होगा

कंपनी के ऑनलाइन स्वर्ण ऋण और बिक्री प्रमुख जोशी वी.के. ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखना हमारी कंपनी के बुनियादी मूल्यों में शामिल है. हम सुविधा और सुरक्षा दोनों कारकों को एक ही बार में सुलझा रहे हैं. इससे ग्राहकों को स्वर्ण और नकदी लेकर आना-जाना नहीं पड़ेगा और रुपये सीधे उनके खाते में जमा हो जाएगा.