PMJAY पर कैग की रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, एक ही मोबाइल नंबर पर साढ़े सात लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन
CAG Report on PMJAY: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना PMJAY में कैग की रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. साढ़े सात लाख लाभार्थी एक ही मोबाइल नंबर से लिंक्ड है. जानिए क्या कहती है कैग की रिपोर्ट.
CAG Report on PMJAY: देश की सबसे बड़ी स्वास्थय बीमा योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) पर कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. कैग की रिपोर्ट के मुताबिक PMJAY का लाभ लेने वाले लगभग साढ़े सात लाख लाभार्थियों का मोबाइल नंबर एक ही फोन नंबर से लिंक है. कैग ने डेटाबेस में अवैध नामों, अवास्तविक जन्मतिथियों, नकली स्वास्थ्य पहचान पत्रों और अवास्तविक परिवार आकार समेत कई विसंगतियों को उजगार किया है.
CAG Report on PMJAY: 22.44 करोड़ रुपए तक लिए हैं लाभ
मंगलवार को पेश की गयी कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि अपात्र परिवार पीएमजेएवाई लाभार्थी के रूप में रजिस्टर किए गये हैं तथा उन्होंने इस योजना के तहत 0.12 लाख से 22.44 करोड़ रुपये तक के लाभ लिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के रिकार्ड के अनुसार 7.87 करोड़ लाभार्थी परिवार पंजीकृत हैं जो लक्षित 10.74 करोड़ परिवार का 73 प्रतिशत है. समुचित सत्यापन नियंत्रण के अभाव में लाभार्थी डेटाबेस में अवैध नाम, अवास्तविक जन्मतिथि, नकली पीएमजेएवाई पहचान पत्र, अवास्तविक परिवार आकार जैसी गड़बड़ियां पायी गयी हैं.’’
CAG Report on PMJAY: सत्यापन प्रकिया में मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सत्यापन प्रक्रिया में मोबाइल नंबर की कोई भूमिका नहीं है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मोबाइल नंबर किसी जरूरत की स्थिति में लाभार्थी तक पहुंचने तथा उपचार के संबंध में फीडबैक लेने भर के लिए लिया जाता है.’ सूत्रों ने कहा कि मोबाइल नंबर की लाभार्थी की पात्रता तय करने में कोई भूमिका नहीं है. साथ ही यह गलत धारणा है कि लाभार्थी मोबाइल नंबर की मदद से उपचार पा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्वास्थ्य बीमा योजना में कई लाभार्थी एक ही मोबाइल पर पंजीकृत हैं. उसने कहा कि मोबाइल नंबर 9999999999 पर 7.49 लाख लोग बतौर लाभार्थी पंजीकृत हैं. सूत्रों ने कहा कि कार्यनिष्पादन ऑडिट इस योजना के आरंभिक चरण में किया गया है.
02:43 PM IST