एक जून से आपके जीवन में कई बदलाव होने जा रहे हैं. इनका आपकी जेब से लेकर जिंदगी तक पर सीधा होगा. बैंकिंग से जुड़े नियम बदल जाएंगे. रसोई गैस की कीमतें बदलेंगी और पेट्रोल को लेकर भी नया नियम आया है. साथ ही, RBI भी इस हफ्ते आपके लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है. कुल मिलाकर कहीं आपकी जेब पर बोझ कम होगा तो कहीं बोझ ज्यादा पड़ेगा. आइए जानें ऐसे कौन सी 6 चीजें है जो जून में आपके जीवन पर असर डालेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RTGS ट्रांजेक्शन का बदलेगा नियम

1 जून से RTGS ट्रांजेक्शन के नियम बदल रहे हैं. अब RTGS ट्रांजेक्शन का समय शाम 6 बजे तक होगा. RTGS ट्रांजेक्शन के समय में 1.30 घंटे की बढ़ोतरी की गई है. पहले ट्रांजेक्शन का समय सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक होता था. वहीं, शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ट्रांजेक्शन की छूट थी. RTGS के जरिए कम से कम दो लाख रुपए भेजे जाते हैं. अधिक से अधिक रकम भेजने की कोई लिमिट नहीं है. अप्रैल 2019 में RTGS के जरिए 112 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया.

महंगा हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर

हर महीने की तरह 1 जून से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी. इससे पहले 1 मई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 28 पैसे बढ़ाए थे. वहीं, गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 6 रुपए का इजाफा किया गया था.

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

1 जून से आपको बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिल सकेगा. दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट जाने पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. हालांकि, यह नियम सिर्फ उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए लागू होगा. दरअसल, जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए यह निर्णय लिया है.

कम हो सकती है आपकी EMI

जून महीने के पहले हफ्ते में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की पॉलिसी भी आनी है. इस पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान होने की संभावना है. 6 जून 2019 को आरबीआई की पॉलिसी का ऐलान होगा. अगर आरबीआई दरों में कटौती करता है तो आम लोगों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा. इंडस्ट्रीज ने भी कटौती की मांग की है. आरबीआई के पास कटौती करने की गुंजाइश भी बनी हुई है. 6 जून तक आरबीआई की तरफ से दरों में कटौती की संभावना देखने को मिल रही है.

बसों में लगेंगे पैनिक बटन

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स में पैनिक बटन लगाने का नियम लागू किया है. डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में पैनिक बटन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली में अगले महीने से नई बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.