Money Guru: स्मॉल कैप में निवेश देगा पोर्टफोलियो को तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट से जानें रिटर्न में कैसे होगा इजाफा?
Money Guru: स्मॉल कैप फंड में निवेश करने के पहले जान लेते हैं कि स्मॉल कैप फंड में निवेश करने के क्या फायदे होते हैं? स्मॉल कैप में कितना निवेश करना चाहिए, किन्हें स्मॉल कैप में निवेश करना चाहिए? इसके साथ ही जानेंगे कि क्या स्मॉल कैप में निवेश करने के लिए यह सही समय है?
Money Guru: स्मॉल कैप फंड्स यानी ऐसी कंपनियों में निवेश जिनका मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम होता है. ऐसे तो स्मॉल कैप कैटेगरी को काफी परिवर्तनशील माना जाता है, लेकिन पिछले 3 सालों में इसने औसतन 30 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. ऐसे में इन स्मॉल कैप फंड में निवेश करके आप अपने पोर्टफोलियो पर बड़ा मुनाफा बना सकते हैं. इसलिए आज हम समझने की कोशिश करेंगे कि स्मॉल कैप फंड में निवेश करने के क्या फायदे होते हैं? स्मॉल कैप में कितना निवेश करना चाहिए, किन्हें स्मॉल कैप में निवेश करना चाहिए? इसके साथ ही जानेंगे कि क्या स्मॉल कैप में निवेश करने के लिए यह सही समय है? इसके लिए हमारे साथ हैं Mahindra Manulife MF के CIO इक्विटी कृष्णा सांघवी और ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल
नये भारत की बुलंद तस्वीर
- भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में
- FY23 में 6.5-7% GDP ग्रोथ की संभावना
- FY 22-23-टैक्स कलेक्शन सरकार के अनुमान से बेहतर
- महंगाई को काबू में करने के लिए RBI के सार्थक कदम
- बैंको के क्रेडिट ग्रोथ में उछाल
#SmallCap से होगा बड़ा मुनाफा!#Invest से कैसे रिटर्न में करें इजाफा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 25, 2022
स्मॉल कैप में कब-कितना निवेश करें?
स्मॉल कैप में निवेश कितना फायदेमंद?#MoneyGuru में आज देखिए
स्मॉल कैप बड़ा निवेश!@rainaswati | @sanghavikr | @PankajMathpal https://t.co/Z23gpEc705
भारतीय बाजार-अहम ट्रिगर
- भारतीय बाजार के फंडामेंटल मजबूत
- FII की बिकवाली के बावजूद,वैश्विक बाजार से बेहतर
- तेल के दाम,गिरता रुपया चिंता का विषय
- इक्विटी बाजार में बढ़ता सेक्टर रोटेशन
- फाइनेंशियल,कैपिटल गुड्स,कंजम्पशन ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा
स्मॉल कैप फंड क्या है?
- स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में
- स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप होता है कम
- सेबी ने किया है कैपिटल मार्केट के बूते कैटेगराइजेशन
- मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश
- कंपनियों का मार्केट कैप `500 करोड़ से कम
- कंपनियों के कारोबार में तेज वृद्धि की रहती है उम्मीद
- कंपनी के ग्रोथ का आंकलन कर की जाती है पहचान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
स्मॉल कैप में निवेश के फायदे?
- स्मॉल कैप में शामिल होती हैं छोटी कंपनियां
- कंपनियों के तेजी से बढ़ने की रहती है उम्मीद
- स्मॉल कैप कंपनी बन सकती है मल्टी बैगर
- स्मॉल कैप से ज्यादा रिटर्न की रहती है उम्मीद
- अन्य फंड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न की संभावना
स्मॉल कैप में जोखिम
- स्मॉल कैप में काफी ज्यादा जोखिम होता है
- सिर्फ पिछले रिटर्न देखकर निवेश सही नहीं
- ज्यादा जोखिम तो ज्यादा रिटर्न भी रहती है उम्मीद
- स्मॉल कैप में शामिल कंपनियों में होते हैं बड़े बदलाव
- स्मॉल कैप कंपनियां मि़ड कैप में हो सकती हैं शामिल
- कंपनियों के बंद होने का भी रहता है डर
- 251वीं रैंक के बाद की सभी कंपनियां स्मॉल कैप
- स्मॉल कैप में फंड मैनेजर रखता है 65%-90% तक का एक्सपोजर
- फंड का एल्फा फंड मैनेजर के कौशल पर निर्भर
स्मॉल कैप में निवेश-सही समय?
- लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का अच्छा जरिया
- छोटी अवधि में स्मॉल कैप में काफी वोलेटिलिटी
- स्मॉल कैप फंड में 7 साल से बड़ा नजरिया रखें
- बेहतर वैल्युएशन पर स्टॉक सेलेक्शन का अवसर
- स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का फायदा स्मॉल कैप को
- इमेरजिंग मार्केट लीडर कंपनियों के स्टॉक में निवेश का मौका
किन लक्ष्यों के लिए स्मॉल कैप?
- स्मॉल कैप फंड में निवेश सिर्फ लंबी अवधि के लिए करें
- 10-15 साल के लक्ष्यों के लिए चुन सकते हैं स्मॉल कैप
- छोटी अवधि में स्मॉल कैप में दिखता है काफी उतार-चढ़ाव
- लंबी अवधि के होराइजन के लिए स्मॉल कैप हैं अच्छे
- पोर्टफोलियो में 5-7% एक्सपोजर बेहतर
स्मॉल कैप फंड में लागत
- अंडरलाइन स्ट्रक्चर के चलते ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो
- स्मॉल कैप फंड का टर्नओवर रेश्यो भी रहता है ज्यादा
- कुछ फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.15%-2.67% के बीच
नये निवेशकों के लिए स्मॉल कैप?
- नये निवेशकों को स्मॉल कैप में निवेश की सलाह नहीं
- स्मॉल कैप है काफी वोलेटाइल कैटेगरी
- ज्यादा रिटर्न है लेकिन ज्यादा जोखिम भी
- नये निवेशकों के लिए लार्ज और मिड कैप बेहतर
- जोखिम क्षमता ज्यादा, 15 साल से ज्यादा का लक्ष्य
- स्मॉल कैप को सैटेलाइट पोर्टफोलियो का बनाएं हिस्सा
06:45 PM IST