Money Guru: अगर कोई आज निवेश (early investment) करता है तो उसका कल बेहतर होता है. जानकारों का मानना है कि किसी भी इंसान को जितना पहले हो सके, निवेश शुरू कर देना चाहिए. जल्द निवेश (Money) से पैसा बनेगा? आप निवेश कर टैक्स (tax savings) की भी बचत कर सकते हैं. पैसे से पैसा बनाने (wealth creation) की भी एक खास स्ट्रैटेजी होती है. अगर आप निवेश करना चाहते है तो इसे समझना भी जरूरी है. जल्द निवेश से कैसे बनेगा पैसा?. कैसे चलेगा कम्पाउंडिंग का पावर?. इन सभी सवालों के जवाब वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO हेमंत रुस्तगी और मैनेज्ड पोर्टफोलियो,मॉर्निंगस्टार के डायरेक्टर के धवल कपाड़िया से समझ लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट एलोकेशन से वेल्थ क्रिएशन

अलग-अलग एसेट क्लास में संतुलन बनाने का तरीका

इक्विटी (Equity),डेट (Debt),रियल एस्टेट,कमोडिटी में संतुलित निवेश

एक एसेट क्लास के कमजोर होने पर,दूसरा संभालता है

सिर्फ एक एसेट क्लास में निवेश से जोखिम ज्यादा

निवेश अवधि और जोखिम क्षमता के अनुसार एलोकेशन करें

भारतीय बाजार के अलावा इंटरनेशनल निवेश भी करें

जल्द शुरुआत से फायदा?

-बच्चों की पढ़ाई

-रिटायरमेंट

-वेल्थ क्रिएशन

पावर ऑफ कम्पाउंडिंग

₹10 हजार SIP@12%

उम्र                          अवधि                            रकम              

30 साल                   20 साल                         ₹1 करोड़

35 साल                   15 साल                         ₹50 लाख

एसेट रीबैलेंसिंग करें

अगर इक्विटी,डेट एलोकेशन 50:50 पर रखना है

इक्विटी-डेट वैल्युएशन बदलने पर असेट एलोकेशन बदलेगा

इक्विटी वैल्युएशन 20%, डेट वैल्युएशन 5% से बढ़ा है

असेट एलोकेशन में 54% इक्विटी, 46% भी बदलेगा

असेट एलोकेशन को रीबैलेंस करना जरूरी

इक्विटी में 4% बेच कर, उतने ही डेट खरीदना है

फंड से निकलने की स्ट्रैटेजी

-स्कीम 6 महीनों से अंडरपरफॉर्म कर रही हो

-फंड मैनेजर के बदलने पर निकल सकते हैं

-स्कीम का एलोकेशन बदलने पर

-स्कीम स्ट्रैटेजी, लक्ष्य से मेल न खाती हो

-पोर्टफोलियो रीबैलेंसिग करने पर

टैक्स बचाएं,मुनाफा कमाएं

FD में पोस्ट टैक्स रिटर्न आकर्षक नहीं

इक्विटी में लंबे समय में बेहतर रिटर्न

12 महीने या ऊपर इक्विटी रिटर्न पर 10% टैक्स

डेट-3 साल के बाद रिडेम्पशन पर 20% टैक्स+इंडेक्सेशन लाभ

हायर टैक्स ब्रैकेट में हैं,तो FD से बेहतर रिटर्न MF में

FD से ब्याज पर टैक्स स्लैब के हिसाब से कटौती

कहां निवेश करें-मॉर्निंगस्टार

-फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund)

-इंटरनेशनल फंड

-शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड

-मीडियम,लॉन्ग टर्म डेट फंड

-टार्गेट मैच्योरिटी फंड

इन फंड में निवेश-मॉर्निंगस्टार

-Mirae Asset Large cap Fund

-Axis Nifty 100 Index Fund

-Kotak Emerging Equity Fund

-HDFC Smallcap Fund

-Kotak Banking & PSU Fund

-IDFC 2027 Gilt Index Fund

-ICICI Pru. US Bluechip Equity

-Invesco Pan European Fund

-Edelweiss Emer. Markets Eq. Fund

-Canara Robeco Flexi cap Fund

-Kotak Flexi cap Fund

-Axis Global Equity Alpha FoF.