Mahindra Manulife ने शुरू की बैलेंस्ड एडवांडेज योजना, मध्यम और लंबी अवधि के इन्वेस्टर्स के लिए निवेश का है मौका
Mahindra Manulife Balanced Advantage Yojana: महिंद्रा मनुलाइफ ने बैलेंस्ड एडवांटेज योजना लॉन्च किया है.
Mahindra Manulife Balanced Advantage Yojana: महिन्द्रा मनुलाइफ (Mahindra Manulife) म्यूचुअल फंड ने ओपेन एंडेड डायनामिक असेट एलोकेशन फंड महिन्द्रा मनुलाइफ बैलेंस्ड एडवांडेज योजना (Mahindra Manulife Balanced Advantage Yojana) को लॉन्च किया है. यह योजना उन इन्वेस्टर्स के लिए बनी है, जो इक्विटी, इक्विटी संबंधी इंस्ट्रूमेंट्स के डायनामिक मैनेज्ड पोर्टफोलियो में इन्वेस्ट कर मध्यम से लंबी अवधि में अपनी पूंजी बढ़ाकर लाभ कमाना चाहते हैं. यह फंड अल्प से मध्यम अवधि के लिए इक्विटी और डेट की क्षमता को सपोर्ट करेगा.
किसके लिए है योजना
महिन्द्रा मनुलाइफ बैलेंस्ड अडवांटेज योजना मल्टी वेरिएट वीजन के साथ डायनामिक असेट का एलोकेशन का उपयोग करेगी. इस फंड में इतनी प्रत्यास्था होगी कि इन्वेस्टर्स मार्केट सायकल के अनुसार इक्विटी और डेट के मिश्रण में इन्वेस्ट कर सकता है. यह फंड अल्प से मध्यम अवधि के लिए इक्विटी और डेट की क्षमता को अनुकूलित करेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इक्विटी में निवेश के लिए पोर्टफोलियो का निर्माण टॉप डाउन वीजन और बॉटम अप स्टॉक सलेक्शन के आधार पर होगा. यह फंड जीसीएमवी इन्वेस्ट ढांचे का उपयोग करते हुए इक्विटी पोर्टफोलियो बनाएगा. डेट इन्वेस्ट के लिए फंड मैच्योरिटी और क्रेडिट प्रोफाइल में संतुलन बनाए रखते हुए लिक्विड, डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करेगा, जिसमें रिटर्न को अनुकूलित करने के लिए अवधि की रणनीति अपनाई जाएगी.
कब तक चलेगी योजना
यह नया फंड ऑफर 9 दिसंबर, 2021 से खुलेगा और 23 दिसंबर, 2021 को बंद हो जाएगा. यह योजना 3 जनवरी, 2021 से फिर से खरीद और बिक्री के लिए खोली जाएगी. महिन्द्रा मनुलाइफ बैलेंस्ड अडवांटेज योजना (Mahindra Manulife Balanced Advantage Yojana) में अधिकतम 100 फीसदी इन्वेस्ट इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंटस या डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में किया जाएगा.
किसे होगा लाभ
महिन्द्रा मनुलाइफ (Mahindra Manulife) ने बताया कि यह प्रोडक्ट उन इन्वेस्टर्स के लिए उपयुक्त है, जो मध्यम से लंबी अवधि में आय कमाते हुए अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं. इसके साथ ही इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंटस या डेट और मनी मार्केट डायनामिक मैनेज्ड पोर्टफोलियो में इन्वेस्ट करना चाहते हैं.