बेटी के पैदा होने पर पांच हजार रुपए, 18 साल होने पर 75 हजार रुपए देगी ये सरकार, इन लोगों को मिलेगा लाभ
Maharashtra Government Lek Ladki Scheme: महाराष्ट्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष साल 2023- 24 के बजट में लेकी लाडकी (लाडली लड़की) योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. जानिए किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ.
Maharashtra Lek Ladki Yojna: महिलाओं और बेटियों के लिए भारत सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें अहम योजनाएं लेकर आ रही है. कई योजनाओं के जरिए बेटियों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में लेकी लाडकी (लाडली लड़की) योजना शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना में बेटी के पैदा होने से लेकर 18 साल होने तक आर्थिक सहायता दी जाएगी.
18 साल में मिलेंगे 75 हजार रुपए
लेक लाडकी योजना के तहत लड़की के जन्म पर पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, जब बेटी पहली क्लास में पहुंचेगी तो उसे चार हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. छठी क्लास में पहुंचने पर बच्ची को छह हजार रुपए की मदद दी जाएगी. 11वीं क्लास में पहुंचने पर आठ हजार रुपए मिलेंगे. वहीं, जब बेटी व्यसक यानी 18 साल की हो जाएगी तो उसे महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 75 हजार रुपए मिलेंगे.
इन लोगों को मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र सरकार की लेक लाडली योजना का लाभ पीले और नरांगी रंग के राश कार्ड धारकों को मिलेगा. बेटी की आगे की पढ़ाई के लिए पैसे सीधे बेटी के बैंक खाते में डाले जाएंगे. योजना के तहत बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी परिवार ही पात्र होंगे. वहीं, योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता का बैंक खाता होना जरूरी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लेक लाडली योजना का लाभ लेने के लिए माता पिता का आधार कार्ड, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
04:41 PM IST