mAadhaar ऐप से चुटकियों में हो जाएगी असली और नकली आधार कार्ड की पहचान, इस बात का रखना होगा खास ध्यान
आधार कार्ड (Aadhaar Card) के बढ़ते महत्व की वजह से इससे जुड़े साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का जोखिम बढ़ रहा है. लिहाजा, आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय हम सभी को बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
mAadhaar ऐप से चुटकियों में हो जाएगी असली और नकली आधार कार्ड की पहचान, इस बात का रखना होगा खास ध्यान (UIDAI)
mAadhaar ऐप से चुटकियों में हो जाएगी असली और नकली आधार कार्ड की पहचान, इस बात का रखना होगा खास ध्यान (UIDAI)
आधार कार्ड (Aadhaar Card) के बढ़ते महत्व की वजह से इससे जुड़े साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का जोखिम बढ़ रहा है. लिहाजा, आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय हम सभी को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आधार कार्ड के वैलिड इस्तेमाल और नकली आधार कार्ड को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है. देश भर में आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने साफ-साफ कहा है कि किसी भी आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण (Proof of Identity) के रूप में इस्तेमाल करने से पहले उसकी सत्यता या प्रमाणिकता (Authenticity) की जांच जरूर कर लें.
आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच करना है बहुत आसान
देश का कोई भी आधार कार्ड होल्डर अपने आधार कार्ड की सत्यता की भी जांच कर सकता है. आधार कार्ड की सत्यता की जांच करने के दो बेहद ही आसान तरीके हैं. आप किसी भी आधार कार्ड की सत्यता को उसके QR कोड या उसके 12 अंकों वाले आधार नंबर से भी जांच सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा. हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि QR कोड के जरिए आधार कार्ड की सत्यता की जांच करने के लिए हमेशा mAadhaar ऐप में मौजूद QR Code Scanner का ही इस्तेमाल करें. बताते चलें कि mAadhaar मोबाइल ऐप को एंड्रॉएड प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
#OfflineVerification
— Aadhaar (@UIDAI) December 2, 2022
All forms of #Aadhaar has secure and verifiable QR Code.
You can easily #verify any presented Aadhaar by Scanning the QR Code using your #mAadhaar app.
You may #download the latest version of the #mAadhaar App from the App Store or Google Play Store. pic.twitter.com/w6jRaUwCi4
इन 2 आसान तरीकों से जांच की जा सकती है आधार कार्ड की सत्यता
mAadhaar डाउनलोड करने के बाद आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर से ऐप को एक्टिवेट कर सकते हैं. ऐप एक्टिवेट होने के बाद QR Code Scanner का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें जाकर आप किसी भी आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करके उसकी सत्यता की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा आप Verify Aadhaar में जाकर 12 अंकों के आधार नंबर से भी आधार कार्ड की प्रमाणिकता जांच सकते हैं. बताते चलें कि UIDAI ने नागरिकों से अपील की है अगर उन्होंने पिछले 10 साल में एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें.
03:35 PM IST