LPG Gas Price: सरकारी तेल कंपनी ने लाखों लोगों को राहत दी है. दरअसल, कंपनियों ने गैस सिलिंडर के दाम घटा दिए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम घटा दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले LGP सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई है. इसके साथ ही  एयरलाइन कंपनियों को झटका लगा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को मिली राहत

OMCs ने देशभर में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलिंडर के 100 रुपए घटा दिए हैं. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. हालांकि, घरेलू LPG सिलिंडर यानी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मेट्रो शहरों में 19KG LPG सिलिंडर का भाव

दिल्ली         ₹1680

कोलकाता    ₹1802.50

मुंबई           ₹1640

चेन्नई            ₹1852

 

एयरलाइन कंपनियों को झटका

OMCs ने अगस्त के पहले दिन एयरलाइन कंपनियों को जोरदार झटका दिया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल यानी ATF के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके तहत कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में ₹7728 तक का इजाफा किया है. बता दें कि जेट फ्यूल की बढ़ी हुई नई दरें आज से ही लागू होंगी.